श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का महासचिव चंपत राय (Champat Rai) ने बताया कि, मंदिर परिसर के जिस गर्भगृह में रामलला विराजेंगे, वहां माता सीता की कोई मूर्ति नहीं होगी. यहां केवल रामलला की मूर्ति विराजित होगी. यहां रामलला की मूर्ति 5 वर्ष के बालक के रूप विराजित होगी. यानी यह भगवान का ऐसा स्वरूप होगा, जिसमें उनकी शादी नहीं हुई होगी.... इस जानकारी के साथ अन्य अच्छी जानकारियां भी सुनने हेतू लिंक पर क्लिक करें और चंपत राय जी से सुनें मंदिर से जुड़ी रोचक बातें।👇👇👇
राम मंदिर में नहीं होगी माता सीता की मूर्ति... जानिए क्यों?
January 02, 2024
1
अयोध्या में राम मंदिर तैयार हो रहा है और कुर्म द्वादशी (22 जनवरी 2024) को एक महा महोत्सव होगा और प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी , लेकिन आपको बता दें की मंदिर के गर्भगृह में माता सीता की प्रतिमा नहीं होगी। माता सीता की प्रतिमा ना होने की बात सुनकर भले ही आप हैरान हों लेकिन इसका कारण जानकार आप समझ जाएंगे कि आखिर क्यों माता सीता की प्रतिमा नहीं होगी गर्भगृह में।
जय श्री राम
ReplyDelete