VIDEO AND PANCHANG : गीता वीडियो एवम पंचांग
गीता अध्याय 08 श्लोक 10
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२५
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८०
⛅ 🚩तिथि - अमावस्या 13 दिसम्बर प्रातः 05:01 तक
⛅दिनांक - 12 दिसम्बर 2023
⛅दिन - मंगलवार
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - हेमंत
⛅मास - मार्गशीर्ष
⛅पक्ष - कृष्ण
⛅नक्षत्र - अनुराधा दोपहर 11:57 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅योग - धृति शाम 06:52 तक तत्पश्चात शूल
⛅राहु काल - दोपहर 03:14 से 04:35 तक
⛅सूर्योदय - 07:11
⛅सूर्यास्त - 05:56
⛅दिशा शूल - उत्तर
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:25 से 06:18 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 12:07 से 01:00 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - मार्गशीर्ष अमावस्या, श्री रंग अवधूत महाराज पुण्यतिथि
⛅विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
🔹मार्गशीर्ष अमावस्या - 12 दिसम्बर 2023🔹
🔸12 दिसम्बर मंगलवार सुबह 06:24 से 13 दिसम्बर प्रातः 05:01 तक अमावस्या ।
🔹नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए🔹
🔹घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।
🔹अमावस्या विशेष🔹
🌹1. जो व्यक्ति अमावस्या को दूसरे का अन्न खाता है उसका महीने भर का किया हुआ पुण्य दूसरे को (अन्नदाता को) मिल जाता है ।
(स्कंद पुराण, प्रभास खं. 207.11.13)
🌹2. अमावस्या के दिन पेड़-पौधों से फूल-पत्ते, तिनके आदि नहीं तोड़ने चाहिए, इससे ब्रह्महत्या का पाप लगता है ! (विष्णु पुराण)
🌹4. अमावस्या के दिन खेती का काम न करें, न मजदूर से करवाएं ।
🌹5. अमावस्या के दिन श्रीमद्भगवद्गीता का सातवाँ अध्याय पढ़ें और उस पाठ का पुण्य अपने पितरों को अर्पण करें । सूर्य को अर्घ्य दें और प्रार्थना करें । आज जो मैंने पाठ किया मेरे घर में जो गुजर गए हैं, उनको उसका पुण्य मिल जाए । इससे उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पत्ति बढ़ेगी ।
🔹गरीबी भगाने का शास्त्रीय उपाय🔹
🌹गरीबी है, बरकत नहीं है, बेरोजगारी ने गला घोंटा है तो फिक्र न करो । हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें ।
🔹सामग्री : १. काले तिल २. जौ ३. चावल ४. गाय का घी ५. चंदन पाउडर ६. गूगल ७. गुड़ ८. देशी कपूर एवं गौ चंदन या कण्डा ।
🌹विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवन कुण्ड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये मंत्रों से ५ आहुति दें ।
आहुति मंत्र
🌹 १. ॐ कुल देवताभ्यो नमः
🌹 २. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः
🌹 ३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः
🌹 ४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः
🌹 ५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः
🌹इस प्रयोग से थोड़े ही दिनों में स्वास्थ्य, समृद्धि और मन की प्रसन्नता दिखायी देगी ।
🔸जिनको भी कमजोरी महसूस होती हो अथवा जिनका मन दुर्बल हो वे सुबह ४ से ७ काजू शहद के साथ चबा-चबा के खायें । इससे मन की, नसों की दुर्बलता दूर हो जायेगी । जिन बच्चों का मनोबल, स्मरणशक्ति कमजोर हो या शरीर दुर्बल हो वे ३ काजू शहद के साथ खूब चबा-चबा के खायें तो वे कमजोर मन वाले बच्चे भी जोरवाले (बलवान) होंगे ।
🔸४ से ६ खजूर धोकर रात को भिगो दें । सुबह खा लें तो रक्त बढ़ेगा, मांसपेशियाँ मजबूत होंगी और साथ में धातु की दुर्बलता भी दूर होगी ।
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️