👉मोक्षदा एकादशी "गीता जयंती" जब भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को कुरुक्षेत्र में गीता का ज्ञान दिया...23 दिसंबर 2023 को वही मोक्षदा एकादशी यानी गीता जयंती हैं। आइए हम सब भी अपनी क्षमता नुसार इस शुभ अवसर पर खुद भी गीता पढ़ें , अपने परिजनों को पढ़ाएं और गीता दान कर लोगों के कल्याण का शुभ कार्य करें ताकि हमारा भी और सबका भी कल्याण हो...
📙गीताप्रेस गोरखपुर (केवल सस्ती नहीं सबसे विश्वसनीय भी)की गीता 70 Rs की आती है (मोटे अक्षरों वाली, हिंदी टीका सहित, महात्मय सहित) यानी 10 गीता मात्र 800 Rs में पोस्टल चार्ज सहित पूरे भारत में कहीं भी पहुंच जाएगी
👉लिंक पर क्लिक करें, मंगाएं और भक्तों में वितरित कर उन्हें श्रीमद्भागवत गीता के सानिध्य में लाएं, प्रतिदिन एक अध्याय पढ़ने का संकल्प जरूर दिलवाएं.....
https://www.gitapress.org/bookdetail/gita-hindi-16
🚨यादि आप गीता की ऑनलाइन ऑर्डर करने में असमर्थ हैं या आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो गीता पुस्तक मंगाने हेतु लिंक पर क्लिक करें ..प्रशासक समिति इस पुण्यकर्म में आपका पूर्ण सहयोग करेगी
हरे कृष्ण🚩
अशोक धुडकु मंडले मु, पो, विखरण तालुका शिरपूर जिल्हा धुळे पी. न. 425427
ReplyDelete