अब टोपियां उतरने लगी हैं सबकी। जी हां अब वास्तव में सबकी वो टोपियां उतर रही हैं जो लगा लगा कर तुष्टिकरण करते थे और फिर हिंदुओं को धोखेबाजी वाली टोपी लगाते थे। हिंदुओं को सबकुछ याद रखना होगा और समझना होगा की अब हम कैसे अपने अस्तित्व को बचाए रखें, अपने धर्म अपनी संस्कृति का सम्मान बनाए रखें। यदि पुनः उन टोपीबाजो को सत्ता सौंपी तो सब खत्म समझो। इसलिए वोट को केवल अधिकार नहीं अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी समझें और देश / प्रदेश की बागडोर सही हाथों में सौंपे
अब उतर रही हैं सबकी "टोपियां" सदन में योगी जी ने की धुलाई
December 15, 2023
0
एक समय था जब राम ,कृष्ण, शिव सब साम्प्रदायिक हुआ करते थे और अब ... सब लाइन लगाकर खड़े हैं, सबको राम जी में अपने भगवान नजर आ रहे हैं, अयोध्या में सबको निमंत्रण चाहिए…. योगी जी ने पुरानी बातें याद दिलाकर सदन में सबकी सच्चाई उजागर कर दी।