- 3 दिसंबर को जब मध्य प्रदेश के चुनाव नतीजे आए तो जिहादियों के वो अरमान मिट्टी में मिल गए जिसमें ये कहा जा रहा था कि कांग्रेस की सरकार आने दो फिर तुमको देख लेंगे
-लेकिन फिर भी कुछ जिहादियों के सीने में ऐसी आग लगी कि रहा नहीं गया । बीजेपी की ऐतिहासिक जीत बर्दाश्त नहीं हुई । मध्य प्रदेश के भोपाल में जनता कालोनी में रहने वाले फारुक नाम के एक लड़के से रहा नहीं गया और उसने पड़ोसी देवेंद्र ठाकुर से राजनीतिक बहस शुरू की ।
-देवेंद्र ठाकुर, बहस में फारुक पर भारी पड़ा तो भडक कर 4 और साथियों के साथ देवेंद्र ठाकुर को घेरकर उनकी हथेली काट दी गई । यानी चाकू तलवार से हमला कर दिया गया ।
-लेकिन फारुक को अंदाजा नहीं था कि उसने किससे पंगा ले लिया है और आगे क्या होने वाला है । दरअसल देवेंद्र ठाकुर एक बीजेपी कार्यकर्ता हैं और जिहादी फारुक को दंड तब मिला जब मोहन यादव ने सीएम पद की शपथ ली
-मोहन यादव ने एम के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तीन अहम फैसले लिए । सबसे पहला, तेज आवाज वाले लाउड स्पीकर बंद हों, दूसरा, खुले में मीट बेंच रही दुकानें बंद हों और तीसरा फारुक और उसके तीन साथियों पर बुलडोजर का एक्शन
-शपथ लेते ही मीट की 10 अवैध दुकानें तोड़ दी गईं और साथ ही फारुक समेत तीन जिहादियों के घरों पर बुलडोजर चले ।

