जब तक हम खुद अपने धर्म के प्रति सजग नहीं होंगे तब तक अधर्मी और विधर्मी हमारे धर्म का किसी ना किसी तरीके से अपमान करते रहेंगे और हम कुछ नहीं कर पाएंगे
इसलिए यह अत्यंत आवश्यक है कि हम पूरी सजगता और निष्ठा के साथ अपने धर्म का पालन करें और धर्म के होते अपमान के विरुद्ध आवाज उठाएं, धर्म द्रोहीयों का जमकर विरोध करें और हमसे किसी भी प्रकार से अपने धर्म का अपमान न हो इसका पूरा पूरा ध्यान रखें
दीपावली पर बहुत से पटाखों के पैकिंग पर हमारे देवी देवताओं की फोटो होती है जो नहीं होनी चाहिए क्योंकि जब बम पटाखे फोड़ते हैं तो या तो उसकी पैकिंग को फेंक देते हैं जिससे कि हमारे देवी देवताओं के चित्र का अपमान होता है। कुछ तो पटाखों के ऊपर ही देवी देवताओं के फोटो चित्रित होते हैं जो बम फूटने के साथ क्षत विक्षत हो जाते हैं। क्या इस तरह का अपमान हमें शोभा देता है...क्या ऐसा करके हम अधर्मियों की श्रेणी में नहीं खड़े हो रहे हैं
और केवल पटाखों ही नहीं जर्दा गुटखा जैसे नशीले पदार्थों के पैकेट पर , माँशाहारी मशालों के पैकेट पर भी हमारे देवी देवताओं की फोटो चित्रित होते हैं लेकिन हम इतने मूर्ख हो गए हैं कि उनका विरोध करने के बजाय खुशी-खुशी उनका प्रयोग करते हैं , उनके रैपर जमीन में फेंक देते हैं। हम जरा भी नहीं सोचते कि इस तरह हमारे धर्म हमारे देवी देवताओं का अपमान हो रहा है
और एक अत्यंत महत्वपूर्ण बात कि अधिकतर इस तरीके के बम बनाने वाले (जैसे फोटो संलग्न है) अशांतिदूत होते हैं जो हम से ही हमारे धर्म का अपमान करवाते हैं और हम अज्ञानता वश या यह कहें मूर्खता वश खुद ही अपने धर्म का अपमान करते हैं
अब और नहीं अब हमें अपने धर्म का अपमान ना करना है ना करने देना है , जो अपमान करे उसका जमकर सँगठित होकर विरोध करना है
धर्मो रक्षति रक्षितः