◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆
🌾🔥🌾 दीपावली से 2-3 हफ्ते पहले ही पंजाब, हरियाणा के खेतों में पराली जलाने , कारखाने के धुएं और वाहनो और तमाम निर्माणकार्यो से होने वाले प्रदूषण के कारण दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में हवा बहुत ही प्रदूषित हो जाती है, शर्दियों के आरंभ होने पर शरद हवा नीचे की सतह पर आ जाती है जिसमे तमाम प्रदूषित कण समाए होते है,और गर्म हवा ऊपर चली जाती है,
😡 इसपर रोकथाम के लिए न राज्य सरकारे कोई कदम उठाती है, न NGT (NATIONAL GREEN TRIBUNAL) कुछ करता है, ठीक दीपावली से पहले इनकी आंखे खुल जाती है और पटाखों के लाइसेस बाटने के बाद अचानक ही पटाखों पर रोक लगा कर व्यापरियों का नुकसान करते है,
🥴 एक दिन के लिए बच्चो से उनकी खुशिया छीन कर दीपावली पर ज्ञान देकर पटाखों पर रोक लगा सोचते कि है बहुत बड़ा काम कर लिया।
☹️ यही लोग सारा वर्ष A.C में रहते है, सिगरेट के धुएं उड़ाते है और अकेले ही बड़ी बड़ी कारो में घूमते है तब इन्हें प्रदूषण की चिंता नही सताती है, 99.9 प्रतिशत प्रदूषण जिस कारण से हो रहा है,उस पर कोई एक्शन नही बस इनका सारा जोर हिन्दू त्योहारो को फीका करने का होता है,तमाम स्टडी के मुताबिक एक दिन के लिए दीपावली पर चलने वाले पटाखों से वायु प्रदूषण पर असर बहुत ही कम एवं बहुत ही सामान्य सा होता है।
चाहे होली हो
या महाशिवरात्रि हमारे हर त्योहारो पर ही सारे षड्यंत्र चलाये जाते है और इसे जनजागरूकता का मंच बना दिया जाता है।
🤨 कोरोना काल में बकरीद पर लाखों जानवर काटे गए तब सिकुलर राज्य सरकारों,NGT और कोर्ट ने इस पर रोक नही लगाई, तब कोई दोगला तनिष्क वाला एड we नही बनाया की इस बकरीद ऐसे या वैसे बकरीद मनाओ बिना जानवरो के काटे।
🙁 यह सब देख कर लगता है कि हम अपने ही देश मे दूसरे दर्जे के नागरिक बन कर रह गए है। कल को ये दीया जलाने पर भी रोक लगा देंगे, अगर आज हमने विरोध नही किया तो।
😊 आप सभी आम लोगो से निवेदन है कि आप जमकर खुशी मनाए, फिल्मे न देखकर और तनिष्क की जेवलेरी न खरीद कर उस आधे पैसे से गरीब हिन्दू की दीपवाली में खुशियां लाये और आधे बचे पैसों से परिवार व बच्चो के साथ खुशी खुशी पटाखे जलाए।
क्योंकि आपसे आपकी एक दिन की खुशी छीनने के लिये बहुत से गिद्ध प्रोपगैंडा चलाते है।
.
🧐 जो मीडिया वाले दीपावली पर हमें ज्ञान देते वे स्वयं 31 दिसंबर की आधी रात के बाद विश्वभर में होने वाली आतिशबाज़ी का लाइव टेलीकास्ट दिखाते है।
🙏 इन सब षडयंत्रो को समझो सनातनियो और सभी शेयर अवश्य करे कि वे भी इस सरल सी बात को अब समझे।