यह वीडियो आपने हो सकता है कई बार देखा हो लेकिन आज वर्तमान परिदृश्य में इस वीडियो में कही एक लाइन "ईश्वर को पूजने से ज्यादा उसे समझना जरूरी है" यह बिल्कुल सत्य होती प्रतीत हो रही है। वर्तमान में हिंदू समाज एक पीड़ित समाज है, एक मरता हुआ समाज है जिसकी बहन बेटियां जिसके बच्चे कोई सुरक्षित नहीं क्योंकि हिंदुओं ने ईश्वर को समझना बंद कर दिया उसके दिए गए संदेशों का पालन करना बंद कर दिया और वह अब ईश्वर का केवल पूजन करते हैं, अधूरा और स्वार्थी पूजन... कुछ तो अपने देवताओं को छोड़ चांद मियां, मजार आदि का पूजन करने लगे हैं...
यदि हिंदू वास्तव में अपने धर्म को समझें अपने देवी देवताओं को समझें उनकी कहीं बातों का अनुसरण करें तो ना तो कोई उन्हें अपने जाल में फंसा सकता है और ना ही कोई उनकी बहन बेटियों को छू भी सकता है। लेकिन दुर्भाग्य की कुछ हिंदू नास्तिक (अधर्मी) हो चुके हैं और जो अपने आप को आस्तिक भी मानते हैं उनमें से भी अधीतर केवल पूजा पाठ तक सीमित रह गए हैं।
हिंदू जागो और अपने धर्म को समझो, शास्त्रों का पठन पाठन करो, देवी देवताओं की बातों का अनुसरण करो तथा अपनी, अपने परिवार की, अपने धर्म की और राष्ट्र की रक्षा करो।
कृष्णम वंदे जगतगुरूम... भगवान श्री कृष्ण ने गीता के माध्यम से सम्पूर्ण ज्ञान दिया है इसलिए सभी हिंदुओं को गीता अवश्य ही पढ़ने चाइए
यदि आप गीता की पुस्तक (गीता प्रेस गोरखपुर) की घर बैठे मंगाना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें... 👉👉👉 💥श्रीमद्भगवद्गीता