ये वो भाग्यशाली लोग है जो भव्य और दिव्य राममंदिर के निर्माण में लगे हैं जिनका पूरा जीवन सफल हो गया समझो , ये ऐसी स्थिति में हैं की अपनी खुशी को शब्दों में व्यक्त भी नहीं कर सकते। सभी संतानियों को 22 जनवरी के दिन को एक यादगार दिन बनाना है जिसे सदियों तक याद रखा जाय, इसलिए सभी सनातनी इस दिन जहां हैं वहां इस दिन को पूरी धूम धाम से मनाएं, भजन, कीर्तन, हवन, यज्ञ जैसे अनेकों दिव्य प्रोग्राम रखें, और सबसे जरूरी की सुरक्षा के भी प्रबंध पर ध्यान दें क्योंकि आसुरी शक्तियां भी सक्रिय होंगी
राम मंदिर बनाने वाले कारीगरों ने कही मन की बात... मंदिर बनाने के सौभाग्य से गदगद
November 22, 2023
0
500 वर्षों बाद एक अलग दीपावली आने वाली है, 500 वर्षों के लंबे संघर्ष, लंबी प्रतीक्षा के बाद एक भव्य और दिव्य राम मंदिर बनाकर तैयार हो रहा है जो समस्या सनातनियों की लिए अपार हर्ष का अवसर है। इस दिन अयोध्या में तो दिव्य माहौल बनेगा ही साथ ही देश के कोने कोने में अलग अलग तरीकों से इसकी खुशी मनाई जायेगी... आइए एक वीडियो की राम मंदिर में कार्यरत कारीगरों की मन की बात सुनते हैं