कहने को कांग्रेस भारतीय राजनीति में एक बड़ा विपक्ष है लेकिन यह कैसा विपक्ष जिसकी ना नीति है ना उसका कोई राष्ट्र और जनता को समर्पित लक्ष है और ना ही कोई नेता जो मोदी जी के सामने टिक सके... क्या ऐसी पार्टी को सत्ता देगी देश की राष्ट्रप्रेमी जनता?
वोट केवल अधिकार हो नहीं कर्तव्य भी है जिसे हर राष्ट्रप्रेमी को पूरी समझदारी से पूरा करना चाहिए।

