VIDEO AND PANCHANG : गीता वीडियो एवम पंचांग
गीता अध्याय 6 श्लोक 39
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
🌥️ 🚩युगाब्द-५१२५
🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८०
⛅ 🚩तिथि - दशमी दोपहर 03:14 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅दिनांक - 24 अक्टूबर 2023
⛅दिन - मंगलवार
⛅शक संवत् - 1945
⛅अयन - दक्षिणायन
⛅ऋतु - शरद
⛅मास - आश्विन
⛅पक्ष - शुक्ल
⛅नक्षत्र - धनिष्ठा दोपहर 03:28 तक तत्पश्चात शतभिषा
⛅योग - गण्ड दोपहर 03:40 तक तत्पश्चात वृद्धि
⛅राहु काल - दोपहर 03:15 से 04:41 तक
⛅सूर्योदय - 06:40
⛅सूर्यास्त - 06:07
⛅दिशा शूल - उत्तर दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त - प्रातः 05:00 से 05:50 तक
⛅निशिता मुहूर्त - रात्रि 11:59 से 12:49 तक
⛅व्रत पर्व विवरण - विजयादशमी (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), विजय मुहूर्त (दोपहर २-१८ से ३-०४ तक) (संकल्प, शुभारम्भ, नूतन कार्य, सीमोल्लंघन के लिए), दशहरा, अपराजिता- शमी वृक्ष-अस्त्र-शस्त्र - आयुध- वाहन पूजन, गुरु-पूजन, श्री माधवाचार्य जयंती
⛅विशेष - दशमी को कलंबी शाक त्याज्य है ।ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌹विजयादशमी : 24 अक्टूबर 2023🌹
🌹विजयादशमी का दिन बहुत महत्त्व का है और इस दिन सूर्यास्त के पूर्व से लेकर तारे निकलने तक का समय अर्थात् संध्या का समय बहुत उपयोगी है ।
🌹दशहरे की संध्या को भगवान को प्रीतिपूर्वक भजे और प्रार्थना करे ।
🌹‘ॐ’ का जप करने से लौकिक कामनाओं की पूर्ति, आध्यात्मिक चेतना में वृद्धि और जीवन में दिव्यता तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है ।
🌹 दशहरा के दिन जपने योग्य मंन्त्र 🌹
👉 दशहरे की शाम को सूर्यास्त होने से कुछ समय पहले से लेकर आकाश में तारे उदय होने तक का समय सर्व सिद्धिदायी विजयकाल कहलाता है ।
👉 इस विजयकाल में थोड़ी देर "राम रामाय नमः" मंत्र के नाम का जप करें ।
👉 मन-ही-मन भगवान को प्रणाम करके प्रार्थना करें कि हे भगवान सर्व सिद्धिदायी विजयकाल चल रहा है, हम विजय के लिए "ॐ अपराजितायै नमः "मंत्र का जप कर रहे हैं ।
👉 श्री हनुमानजी का सुमिरन करते हुए नीचे दिए गए मंत्र की एक माला जप करें ।
"पवन तनय बल पवन समाना, बुद्धि विवेक विज्ञान निधाना।"
🔹दशहरे के दिन विजयकाल में इन मंत्रों का जप करने से अगले साल के दशहरे तक गृहस्थ में जीनेवाले को बहुत अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं ।
🔹पापांकुशा एकादशी - 25 अक्टूबर 2023🔹
🔸एकादशी 24 अक्टूबर दोपहर 03:14 से 25 अक्टूबर दोपहर 12:32 तक । उपवास 25 अक्टूबर बुधवार को रखा जायेगा ।
🔹नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए🔹
🔹दशहरे से शरद पूनम तक चन्द्रमा की चाँदनी में विशेष हितकारी रस, हितकारी किरणें होती हैं । इन दिनों चन्द्रमा की चाँदनी का लाभ उठाना, जिससे वर्षभर आप स्वस्थ और प्रसन्न रहें । नेत्रज्योति बढ़ाने के लिए दशहरे से शरद पूर्णिमा तक प्रतिदिन रात्रि में 15 से 20 मिनट तक चन्द्रमा के ऊपर त्राटक (पलकें झपकाये बिना एकटक देखना) करें । -पूज्य बापूजी
🔹Note :- इस वर्ष शरद पूर्णिमा के दिन ये प्रयोग नहीं करें । (चन्द्र ग्रहण)
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️