हिंदुओं को अपने धर्म के प्रति समर्पित होना चाहिए और जो भी हमारे धर्म के लिए कार्यरत है उसका पूर्ण रूप से समर्थन करना चाहिए राजनीति में भी स्वहित को नहीं अपितु धर्म और राष्ट्रहित को सबसे ऊपर रखते हुए सही चुनना चाहिए। 🚩 सभी मंदिरों के ब्राह्मण पुजारी कर्मचारी और मंदिर कमेटी के लोग अगर अपने धर्म व राष्ट्र के प्रति समर्पित हैं तो कायरता त्याग कर के ऐसे ही सार्वजनिक संदेश देने का साहस करें..✍️
मां काली के मंदिर से हिंदुओं को संदेश, पुजारी जी ने हिंदुओं को दिखाया मार्ग
October 16, 2023
0
मंदिर हमारी आस्था के केंद्र हैं लेकिन मंदिर ही हमारी आध्यात्मिक ऊर्जा के भी केंद्र हैं। मां काली के मंदिर में माता के समक्ष खड़े होकर महाराज ने हिंदुओं को जो संदेश दिया वो दूर दूर तक जाना चाहिए और हर पंडित, पुजारी या ये कहें की सभी धर्म ध्वजा वाहकों, धर्म रक्षकों को ऐसे ही हिंदुओं को ऊर्जावान बनाना होगा ताकि धर्म विरोधी ताकतें नष्ट हो सकें।

