सनातन हिन्दू धर्म के एक प्रमुख संत जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने कसम दी है, और हिन्दूओं से आव्हान किया है कि सनातन धर्म को खत्म करने के लिए बने गठबंधन जिसमें सभी विपक्षी दल शामिल है, उनको अगले विधानसभा व लोकसभा के चुनाव में एक भी वोट ना देकर रसातल में मिला देना है।🚩🙏🚩 जो सनातन धर्म का अपमान करेगा वो रसातल में चला जाएगा
साफ-साफ शब्दों में हिंदुओं को समझ लेना है कि वह वोट देने जरूर जाएं और अपने धर्म तथा राष्ट्र को केंद्र में रखकर वोट दें ना कि अपनी निजी इच्छाओं या किसी लालच के वशीभूत होकर सनातन धर्म द्रोहियों को सत्ता में बिठा दें जिससे की वह सत्ता में बैठकर सनातन धर्म को खत्म करने की बातें करें...