अब राहुल जी की मां है तो नीतीश कुमार की जाति वाले तो बिहार में लगभग तीन प्रतिशत ही है फिर आखिर वह इतने वर्षों से मुख्यमंत्री क्यों बने हुए हैं और राहुल गांधी की जाति वाले कितने लोग हैं भारत में क्या अब उनके परिवार को राजनीति से संन्यास नहीं ले लेना चाहिए।
BJP केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का कहना है, “जाति जनगणना राज्य के गरीबों और जनता के बीच ‘भ्रम’ फैलाने से ज्यादा कुछ नहीं करेगी। उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड देना चाहिए था कि नीतीश कुमार ने 18 साल तक राज्य पर शासन किया और लालू यादव ने 15 वर्षों तक राज्य पर शासन किया, लेकिन राज्य का विकास नहीं किया। जाति जनगणना का रिपोर्ट कार्ड सिर्फ दिखावा है…।”
।”
यह दुर्भाग्यपूर्ण है की जाति जनगणना करवरकर देश को खासकर हिंदुओं को आपस में बांटने का खेल कानूनी आधार पर हो रहा है और इससे यह बिल्कुल सच साबित होता है कि "सरकार किसी की भी हो सिस्टम हमारा होगा"