राहुल बाबा बकलोली करने से बाज नहीं आयेंगे. इसीलिए लगातार एक अधूरी जानकारी बोलकर जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं. इनका मुख्य एजेंडा देश की जनता को गुमराह करना उनकी भावनाओं से खेलना और सत्ता पर काबिज होकर देश को लूटना
राहुल बाबा का कहना है कि भारत सरकार में 90 सचिव हैं जिनमें केवल 3 ओबीसी समुदाय से आते हैं. भारत (मोदी) सरकार ओबीसी समुदाय का हक छीन रही है.
राहुल बाबा इतना तो बता रहे हैं कि भारत सरकार मे मात्र 3 सचिव ही ओबीसी समुदाय से आते हैं मगर राहुल बाबा पूरी सच्चाई को बड़ी चालाकी से छुपा रहे हैं.
राहुल बाबा ये नहीं बता रहे कि:
1980 में मंडल कमिशन की रिपोर्ट को कॉंग्रेस सरकार ने 10 सालो तक दबाये रखा जिसमें सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण की अनुशंसा थी.
सरकारी नौकरियों में ओबीसी आरक्षण 1990 में लागू किया गया जब एक गैर कॉंग्रेसी वीपी सिंह की सरकार बनी थी.
33 साल पहले 1990 में जब वीपी सिंह सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27% आरक्षण देने का निर्णय किया तो कॉंग्रेस ने इसका पुरजोर विरोध किया था.
ओबीसी आरक्षण के विरोध में राजीव गांधी मणिशंकर अय्यर द्वारा तैयार प्रस्ताव लेकर आए, जिसमें मंडल कमीशन की रिपोर्ट को पूरी तरह से खारिज किया गया था.
आरक्षित वर्ग के अधिकारी अक्सर अधिक उम्र में सेवा में प्रवेश करते हैं, इसलिए कई ऐसे अधिकारी उस समय तक सेवा से सेवानिवृत्त हो जाते हैं जब उनके बैच को अतिरिक्त सचिव और सचिव के पद पर पैनल में शामिल करने पर विचार किया जाता है.
एक आईएएस को सचिव बनने में कम से कम 30 साल तो लगते ही हैं. इस कारण भारत सरकार मे ओबीसी सचिवों की संख्या कम है.
ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवार 1990 के बाद थोक के भाव में आना शुरू हुए हैं. इस तरह कोई सरकार चाहकर भी अभी बहुत से ओबीसी समुदाय से सेक्रेटरी बनाने में सफल नहीं हो सकी.
2004 से 2014 तक कॉंग्रेस के कुशासन में एक भी ओबीसी सचिव भारत सरकार मे नही था.
कांग्रेस की चार प्रदेशों (राजस्थान, छतीसगढ, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक) में आज भी सरकार है लेकिन एक में भी ओबीसी चीफ सेक्रेटरी नहीं है.
बीजेपी ने अब तक जितने मुख्यमंत्री बनाए हैं, उनमें से 30.9 फीसदी ओबीसी हैं. जबकि कांग्रेस द्वारा बनाए गए मुख्यमंत्रियों में सिर्फ 17.3 फीसदी ओबीसी हैं.
बीजेपी ने अब तक 68 मुख्यमंत्री बनाए हैं, जिनमें 21 ओबीसी थे. जबकि कांग्रेस ने आजादी के बाद से 250 मुख्यमंत्री बनाए जिसमें 43 ही ओबीसी हैं.
अब बताइये राहुल बाबा ओबीसी समुदाय का वास्तव मे अपमान किसने किया है?
#कांग्रेस_का_कुशासन