बड़ी प्रसन्नता होती है जब किसी राज्य का नेतृत्वकर्ता धर्म के प्रति ऐसी बातें करता है। हो सकता है शिवराज सिंह से MP के लोगों को कुछ शिकायत हो लेकिन ये बात भी सच है की हिंदू और हिंदू धर्म के लिए कांग्रेस तो बिलकुल सही विकल्प नहीं। इसलिए MP के सनातनियों ध्यान रहे हमारा एक गलत निर्णय हमारी आने वाली पीढ़ियों को बरबादी की राह पर ले जाएगा। वैसे भी INDI एलायंस जिसका गठन ही सनातन के विरोध के लिए हुवा है उसे वोट देकर क्या आप स्वयं को सनातनी बोल पाओगे।
राजनीति से हटकर बात करें तो भी मामा जी ने बहुत सुंदर बात कही है, उन्होंने जीवन का अंतिम लक्ष्य और लक्ष्य प्राप्ति के 3 मार्ग बताए जो संतों nebhi सुझाए हुए हैं और जो गीता में भी मुख्यता से बताए हुए हैं
ज्ञान मार्ग - ज्ञानयोग
भक्ति मार्ग - भक्तियोग
कर्म मार्ग - कर्मयोग