अब चूंकि भाजपा के सांसद है तो इनका चारों तरफ से विरोध भी होगा और हो सकता है भाजपा द्वारा ही इन पर कोई कार्यवाही भी की जाए। वैसे सदन की गरिमा का ध्यान तो रखना चाहिए भले ही आप सच बोल रहे हैं या नहीं 😁।
बता दें की ये दानिश अली वही हैं जो हाल ही में भारत माता की जय के नारों पर भड़क गए थे , भाजपा एमएलसी हरि सिंह ढिल्लो से झगड़ने लगे थे। और एक बात सदन में ही महुवा मोइत्रा ने हरामि कहा था लेकिन इस समय ये बिधुरो का विरोध करने वाले चुप क्यों थे? क्या हरामि सुनकर अच्छा लगा था??
वैसे भारत माता की जाए नारों का विरोध करने वाले को आप क्या कहेंगे ...कमेंट में जरूर बताएं।
अगर कोई कुत्ता किसी आदमी को काटता है तो फिर क्या आदमी काकुत्तें को भी काटना उचित है। यह तो कोई पागल ही करेगा।
ReplyDelete