पिछले कई दिनों से उदय स्टालिन और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे लोगो ने सनातन धर्म पर सारी मर्यादा लांघकर बहुत कुछ बोला था.! सनातन धर्म को खत्म करने की बात खुलकर कही।
क्या तब इन कांग्रेसियो ने कोई वीडियो स्वामी प्रसाद मौर्य या उदय स्टालिन का पोस्ट कर विरोध जताया था ?
आज एक व्यक्ति रमेश बिधुरी ने दानिश अली के लिए थोड़ी असभ्यता भरी बात क्या कर दी जो कि गलत था ,ये सारे कांग्रेसी और इनके चमचे हाय तौबा मचाए हुए है.! वैसे सुरेश जी के ट्वीट को पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे की रमेश जी ने जो कहा वो कोई अपराध तो नहीं...
अगर कांग्रेस की नजर में रमेश विधुरी गलत है तो स्वामी प्रसाद मौर्य या उदय स्टालिन गलत काहे नहीं है ?
वैसे सुनने में आया है दानिश अली को भारत माता के नारे से भी दिक्कत है., और हिंदुओं के हत्यारे, हैवान टिपू सुलतान से प्रेम भी है...
जब उदय निधि स्टालिन, ए राजा और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे व्यक्ति सनातन धर्म को मिटाने की बात करते हैं तो उस वक्त सबका मुंह बंद था?
बीजेपी सांसद रमेश बिधूडी ने "दानिश अली" को राज्यसभा में “ओए भड़वे, ओए उग्रवादी, कटुवे, आतंकवादी, ओए मुल्ले आतंकवादी” क्या कहा सबकी मूंह खुल गए....
#रमेश_बिधूड़ी_जिंदाबाद