जिस देश में कानून से अपराधियों का भय खत्म हो जाता है वहां अपराधियों को कोई नहीं रोक पाता। एक पिता अपनी बेटी से छेड़खानी कर रहे व्यक्ति को रोकता है तो बेखौफ जेहादी जिसे कानून का कोई भय नहीं वो उस पिता को निर्ममता से हत्या कर देता है।
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में नाबालिग बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर एक पिता की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 41 वर्षीय अनवर हुसैन के रूप में हुई है। उनकी हत्या का आरोप 22 वर्षीय जाहिद पर लगा है। अनवर की हत्या गर्दन पर चाकू मार कर की गई है। पुलिस ने जाहिद को गिरफ्तार कर लिया है। घटना शनिवार (2 सितंबर 2023) की बताई जा रही है।
हाल ही में ऐसी ही एक घटना हुई थी जिसमें 16 वर्षीय नाबालिक भाई को जिहादियों ने इसलिए मार दिया था क्योंकि उसने जेहादियों को अपनी बहन से छेड़खानी करने से रोका था।
क्या है पूरा मामला ब्रेक के बाद
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना बेंगलुरु के शांतिनगर इलाके की है। यहाँ अनवर हुसैन अपने परिवार के साथ रहते थे। वह माल ढोने वाला वाहन चला कर परिवार का गुजर बसर करते थे। आरोप है कि इसी इलाके का निवासी बिजली मकैनिक (मिस्त्री) जाहिद पिछले लम्बे समय से अनवर की बेटी से छेड़खानी कर रहा था।
कई दिनों तक सहने के बाद आखिरकार लड़की ने अपने अब्बा को जाहिद की करतूतों की जानकारी दी। अनवर ने पहले कई बार जाहिद को उसकी हरकतों से बाज आने की चेतवानी दी थी। हालाँकि जाहिद पर इस चेतावनी का कोई फर्क नहीं पड़ा और उसकी हरकतें जारी रहीं।
2 सितंबर (शनिवार) को एक बार फिर से जाहिद ने लड़की को परेशान किया। जानकारी मिलने पर लड़की के अब्बा अनवर हुसैन आरोपित के घर गए। वहाँ उन्होंने ज़ाहिद के अम्मी-अब्बू से उसकी शिकायत की। थोड़ी ही देर बाद घटनास्थल पर ही दोनों पक्षों में तीखी बहस शुरू हो गई।
इसी बहस के दौरान जाहिद ने चाकू निकाल कर अनवर हुसैन के गर्दन पर वार कर दिया। अचानक हुए हमले से घायल अनवर वहीं जमीन में गिर पड़े। उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया। इधर मौका देख कर जाहिद वहाँ से भाग निकला।
बता दें कि अस्पताल में डॉक्टरों ने अनवर हुसैन को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन ज्यादा खून बह जाने से उनकी मौत हो गई। मामले की सूचना थाना अशोक नगर पुलिस को दी गई और पुलिस ने जाहिद के खिलाफ केस दर्ज कर के उसकी तलाश शुरू कर दी। अगले दिन 3 सितंबर (रविवार) को जाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।