दिल्ली से जो खबर आई एक महत्वपूर्ण सीख देती है, वो अपराधियों को भी सचेत करती है और प्रशासन के लिए भी आई ओपनिंग है। वैसे खबर को केवल एक मुस्लिम टीचर और एक चाट तक सीमित ना करते हुई वर्तमान स्थिति में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से जोड़कर थोड़ा बड़े लेवल पर समझा जा सकता है, ताकि प्रशासन को समझ आ सके की हिंदुओं को खत्म करने की, सनातन को खत्म करने की जो बातें हो रही हैं उन्हें रोकना कितना जरूरी है।
घटना दिल्ली को है जहां एक नाबालिक छात्र ने अपने ट्यूशन टीचर का गला रेतकर हत्या कर दी, और कारण था मुस्लिम टीचर (वसीम) उस छात्र का शारीरिक शोषण करता था , वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करता था जिससे परेशान होकर छात्र को ये कदम उठाना पड़ा।
Opondia की रिपोर्ट Break के बाद👇
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र के बटला हाउस इलाके में रहने वाले 28 वर्षीय मोहम्मद वसीम उर्फ अल्ताफ की हत्या की गई थी। 30 अगस्त 2023 को दोपहर लगभग 2:15 बजे दिल्ली पुलिस को इसके बारे में सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुँच कर पुलिस ने देखा कि घर में एक युवक पड़ा था चारों तरफ खून फैला हुआ था। मृतक के गले पर जख्म के गहरे निशान थे।
इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर मामले में जाँच शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद वसीम उर्फ अल्ताफ के रूप में हुई। वह प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का काम करता था। 16 साल के आरोपित नाबालिग ने बताया कि वसीम होमोसेक्सुअल था।
वसीम के अब्बा मोहम्मद जमील पेशे से एक शिक्षक हैं। बाटला हाउस के खलीलुल्लाह मस्जिद के पास M-45 नाम के जिस फ्लैट में वसीम की लाश मिली थी, वह किसी को किराए पर दिया गया था, जो हाल-फिलहाल में ही खाली हुआ था। वसीम अपने अब्बू के साथ जाकिर नगर में मक्का पैलेस होटल के सामने रहता था।
पुलिस ने बताया कि जाँच के दौरान इस हत्याकांड के संबंध में सीसीटीवी के आधार पर एक नाबालिग की पहचान की गई। पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मृतक वसीम समलैंगिक गतिविधियों में लिप्त था। उसने आरोपित नाबालिग से दो माह पहले संपर्क में आया था और तब से उसका यौन शोषण कर रहा था।
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि मृतक ने उसका यौन शोषण करते हुए अश्लील वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करता था और शारीरिक संबंध बनाने के लिए उस पर दबाव डालता था। नाबालिग ने बताया कि इससे वह तंग आ गया था।
इससे उबरने के लिए नाबालिग ने एक योजना बनाई। इसी बीच 30 अगस्त को वसीम ने एक बार फिर उससे संबंध बनाने के लिए फोन करके जबरन अपने घर बुलाया। घर पहुँचकर नाबालिग ने धारदार पेपर कटर से वसीम पर हमला कर दिया और वहाँ से फरार हो गया।