मणिपुर को लेकर खूब हो हल्ला हुवा, अनेकों लोग खासकर हिंदू मारे गए लेकिन कांग्रेस समेत सारे विपक्ष ने हंगामा केवल 1 मामले पर किया जिसके बारे में सब जानते ही हैं। I.N.D.I.A को हिंदुओं की हत्या, लूट, बलात्कार से कोई फरक वैसे भी नहीं पड़ता। लेकिन मोदी सरकार चुप नहीं हैं, अब आतंकी कैंपों को तबाह करने में एक्सपर्ट नेक्टर संजेनबम (रिटायर्ड कर्नल) मनीपुर में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
मणिपुर की असली समस्या संभावित किसी को भी मणिपुर कांड के पहले पता नहीं थी और अब भी बहुत से लोग उस से अनजान हैं, तो उन्हें समझना होगा कि मणिपुर की असली समस्या वहां की मिशनरिया है जो कांग्रेस द्वारा पाल पोसकर तैयार की गई और उन्होंने लगातार मणिपुर को बर्बाद किया। वहां नशे का व्यापार खुलेआम आतंकियों द्वारा किया जाता रहा जिसमें चाइना का भी अहम रोल रहा। लेकिन वर्तमान सरकार ने सारा नेक्सस ध्वस्त करना शुरू कर दिया और अब उसपर नेक्टर संजेनबम नामक मजबूत हथौड़ा मारा जायेगा...आखरी वार
Opindia की रिपोर्ट Break के बाद👇👇
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
मणिपुर सरकार ने गुरुवार (24 अगस्त, 2023) को कर्नल (रिटायर्ड) नेक्टर संजेनबम को राज्य के पुलिस विभाग में बतौर सीनियर सुपरिटेंडेंट (कॉम्बैट) तैनात किया। बता दें कि बतौर सैन्य अधिकारी वो 21 पैरा (स्पेशल फोर्सेज) में काम कर चुके हैं। उन्हें कीर्ति चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है, जो शांतिकाल में दिया जाने वाला वीरता का दूसरा सबसे बड़ा सम्मान है। उन्हें इस क्षेत्र में तीसरा सबसे बड़ा सम्मान शौर्य चक्र से भी सम्मानित किया जा चुका है। अब मणिपुर में वो हिंसा को रोकने में जिम्मेदारी निभाएँगे।
बताते चलें कि 28 अगस्त को मणिपुर के जॉइंट सेक्रेटरी (गृह विभाग) ने एक आदेश जारी कर के कहा कि कैबिनेट ने इस संबंध में 12 जून को ही निर्णय ले लिया था। नेक्टर संजेनबम को कीर्ति चक्र से सम्मानित करते हुए कहा गया था कि उन्होंने जून 2015 में उग्रवादियों का एक पोस्ट देखा और 2 अधिकारियों को उसे नेस्तनाबूत करने की जिम्मेदारी दी। इसके बाद ऐसा एक और पोस्ट चिह्नित किया गया। इस ऑपरेशन में उन्होंने आतंकियों को मार गिराते हुए दोनों पोस्ट को नेस्तानाबूत कर डाला।
उन्होंने जमीन के बल लेट कर आगे बढ़ते हुए आतंकियों के बंकर में घुस कर ग्रेनेड फेंका और 4 आतंकियों को मार गिराया। फिर उन्होंने आतंकियों के कैम्प में रॉकेट लॉन्चर से हमले का आदेश दिया। उन्होंने अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना 20 मिनट तक ये युद्ध लड़ा, जिसके बाद आतंकियों का सफाया हो गया। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इस तरह बहादुरी दिखाने और सही निर्णय लेने के लिए उन्हें राष्ट्रपति के हाथों कीर्ति चक्र से नवाजा गया। उन्होंने सब कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया था।
हालाँकि, उनकी नियुक्ति से कुकी संगठन खुश नज़र नहीं आ रहे हैं। बता दें कि मणिपुर में मैतेई समाज को ST का दर्जा दिए जाने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था, जिसके बाद कुकी लोग सड़क पर उतरे और दोनों वर्गों में टकराव हुआ। जहाँ मैतेई मणिपुर के मूलनिवासी माने जाते हैं, ईसाई कुकी को जनजातीय समाज का दर्जा है। कुकी संगठन KSO (कुकी स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन) ने कहा है कि ये नियुक्ति सवालिया है, क्योंकि कुकी समाज के लोगों को नज़रअंदाज़ करते हुए मैतेई अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जा रही है।