अजमेर की ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह से शर्मशार करने वाली खबर सामने आई, वहां जियारत करने गए सरवर हुसैन के साथ दरगाह के खादिमों ने अमानवीय हरकत की। चूंकि घटना मंदिर की नहीं इसलिए किसी मीडिया में आपको नहीं दिखेगी। दरगाह में अपने दोस्तों के साथ गए मध्य प्रदेश के सरवर हुसैन के खादिमों को पैसे ना देने पर ना सिर्फ उसे मारा पीटा गया अपितु उसकी आधी मूंछ और सर के बाल भी काट दिए गए। क्या इस गुंडागर्दी के खिलाफ कोई कुछ नहीं बोलेगा? _अजमेर रेप कांड से भी रहा है खादिमों का नाता_

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸Break 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
🔥जेहाद मुक्त ,शुद्ध, सात्विक, स्वदेशी, गौ सेवा और गौ संरक्षण के पुण्य के साथ "गौ उत्पाद एवं अन्य" देखें👇 "एकात्मिता गौमय प्रोडक्ट" कैटलॉग
📢फ्री शिपिंग के लिए Min ऑर्डर Rs 200
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 Continue 🔸🔸🔸🔸🔸 🔸🔸
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मध्य प्रदेश के बुरहानपुर निवासी सरवर हुसैन ने पुलिस में घटना की शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक रविवार को वे अपने दोस्त मनीष और आसिफ के साथ दरगाह में जियारत करने गए थे। तभी दरगाह में मौजूद एक खादिम सैयद रहमत अली ने उन सभी से जियारत के नजराने (पैसे) की डिमांड की। सरवर हुसैन ने मना किया तो खादिम के साथ मौजूद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट की। सरवर की पिटाई के बाद आरोपित उन्हें जबरन दरगाह के दूसरे हिस्से में ले गए।
शिकायत में सरवर ने बताया है कि आरोपितों ने उनके बाल छिलवा दिए। मूँछ का एक हिस्सा कटवा दिया। जेब में रखे सारे पैसे भी छीन लिए। खादिम रहमत अली के साथियों के नाम कासिम और मोहम्मद फैज़ सलमानी बताए जा रहे हैं। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस में की। सरवर हुसैन का यह भी आरोप है कि उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज करने वालों में 3 महिलाएँ भी शामिल थीं। उलटे आरोपितों द्वारा सरवर को ही चोर और जेबकतरा बताया जाने लगा।
पुलिस ने सरवर हुसैन की शिकायत पर खादिम सैयद रहमत अली के साथ उसके साथी कासिम शेख और फैज़ सलमानी को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश मीणा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।