लव जिहाद के अनेकों मामले सामने आ रहे हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण है कि अभी भी हिंदू माता-पिता सावधान नहीं हो रहे और हिंदू लड़कियां इस भ्रम से बाहर नहीं निकल पा रही कि सब एक जैसे नहीं होते या "मेरा अब्दुल वैसा नहीं है"। अब और दो ताजा घटनाएं उत्तर प्रदेश से जिम लड़कियां गिड़गिड़ा कर अपने लिए न्याय मांग रही है 2 video
1 नमाज पढ़ने का दबाव बनाता शौहर, शशुर की हैवानियत
2 न्याय के गिड़गिड़ाती हवसियों की शिकार मुस्लिम महिला
पहला मामला हिंदू लड़की का जिसे लगा था की उसका अब्दुल अच्छा है वो बाकियों को तरह नहीं है लेकिन...अब्दुल तो अब्दुलहै
मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि एक मुस्लिम युवक ने उसे प्रेम जाल में फँसाकर 6 महीने पहले निकाह कर लिया था। अब वह 4 माह से गर्भवती है। शादी के बाद युवती ने अपने ससुराल वालों से पूजा-पाठ करने की अनुमति माँगी।
इस पर शौहर उससे नाराज हो गया और उसके साथ मारपीट करने लगा। उसे कहीं आने-जाने और किसी से बात करने तक में रोक लगा दी है। आए दिन तलाक की धमकी देता है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि इसमें उसके शौहर की अम्मी, भाई, बहन बहनोई सभी शामिल हैं। सभी मिलकर उसके शौहर को उसे घर से निकालने के लिए उकसाते हैं।
साथ ही कहते हैं कि यदि वह युवती को घर से निकाल देगा तो किसी और से उसकी शादी करा दी जाएगी। ऑपइंडिया के पास पीड़िता का वीडियो भी उपलब्ध है। इस वीडियो में पीड़िता ने अपने शौहर और उसके घरवालों पर जबरन नमाज पढ़ने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने यह भी कहा कि 2 महीने पहले भी उसे इसी तरह परेशान किया जा रहा था। तब भी उसने शिकायत की थी। लेकिन उस वक्त सीओ ने उसे समझाकर घर भेज दिया था। वहीं ससुराल वालों ने शौहर को नशा मुक्ति केंद्र भेजा गया था। ‘दैनिक भास्कर’ की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शौहर की गैर-मौजूदगी में उसके ससुर ने उसका रेप करने की कोशिश की थी।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर 5 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जाँच की जा रही है। रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक 4 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है।
दूसरे मामले में एक मुस्लिम महिला इतनी परेशान है की अब इस्लाम छोड़ने को बात कर रही है..और परेशान कोई और नहीं मुस्लिम मर्द ही कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की एक मुस्लिम लड़की की योगिजी और मोदी से अपील के उसकी सुनवाई हो
लड़की का आरोप के उसके ससुर/देवर/जेठ/शौहर सबके सब उसकी प्रेगनेंसी में भी उसके साथ बलात्कार करते थे
पुलिस प्रशासन ढीला है तो इस लड़की की योगिजी और मोदी से न्याय और सुनवाई की अपील
®️.S.T 🙏🏍️🚩⚔️
जय श्री राम
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDeleteजय सनातन धर्म संस्कृति की 🚩🚩
ReplyDeleteहर हर महादेव 🔱🔱
जय श्रीराम!
जय श्रीराम
ReplyDeleteसनातन धर्म की जय हो.
ReplyDeleteइस तरह के जाहिल गंवार कारनामा करने वाले जितनी जल्दी समाप्त हो जाए यही कामना है
ReplyDelete