विश्व भर में जो तिरंगा सम्मान पाता है, जिसे बुर्ज खलीफा पर राष्ट्रगान के साथ फहराया जाता है उसे अपने ही देश में इस प्रकार अपमानित होना पड़ रहा है। ये तिरंगे का नहीं 140 करोड़ भारतवासियों का अपमान है। जो भी देशद्रोही इस कु कृत्य में सम्मिकित हैं उनपर कठोरतम कार्यवाही होनी चाहिए और जो पुलिस वाले इस कृत्य को रोक नहीं पाए उन्हें भी पदमुक्त कर जेल भेजना चाहिए।
ये वीडियो बंगाल की अत्यंत ही भयावह स्थिति और भयावह भविष्य की तरफ इशारा कर रहा है। ये वही बंगाल है जहां हाल ही में बड़ी संख्या में विस्फोटक पकड़ा गया है..यदि केंद्र सरकार ने इसपर संज्ञान नहि लिया तो डर है की देश को जल्द ही एक और विभाजन की विभीषिका देखनी पड़े और एक और दिन को विभाजन की विभीषिका स्मृति दिन 2.0 के रूप में मानना पड़े
भारत के राष्ट्रप्रेमी लोग इस वीडियो को देखकर आक्रोशित हैं, ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है और कार्यवाही की मांग की जा रही है
समिति द्वारा भी ट्विटर पर इसका विरोध कर कार्यवाही की मांग की गई है ...👇आप भी इमेज पर क्लिक कर रीट्वीट करें🔁
अभय प्रताप सिंह जी ने लिखा
15 अगस्त पर बंगाल में तिरंगे का अपमान... ये कैसा ममता राज है ?
ये वीडियो देखिए.... खून खौल जाएगा हर राष्ट्रभक्त भक्त का
- छत पर लगे तिरंगे को उखाड़ फेंका
- छत पर लगे भगवा को उखाड़ फेंका
पश्चिम बंगाल के 24 उत्तरी परगना जिले के बशीरहाट के इटिंडा का है ये मामला
शौर्य फिल्म का वो वीडियो जो सच्चाई का बिलकुल आस पास है