I N D I A के राजस्थान राज्य के जयपुर में एक मुस्लिम महिला की लिंचिंग का प्रयास हुवा भीड़ ने जमकर पीटा, घर से खींचकर पिटाई की वो तो भाग्य अच्छा था को एक काहिल पुलिस ने बचा लिया अन्यथा.... ध्यान दें पिटाई करने वाले भी मुसलमान ही हैं।
मंजर देखिए कैसा भयानक है, हैवानों को भीड़ एक महिला को मारने के लिए टूट पड़ी और घर से खींचकर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। इन हैवानों की मानवता मर गई ,इन जाहिलों के मन महिला का कोई सम्मान नहीं, और तो और बड़े बड़े महिला सशक्तिकरण, महिला सुरक्षा के बात करने वाले भी इस मामले में खामोश हैं। मुसलमानों के लिए बात करने वाले ओवैसी और जुबैर भी चुप हैं।
इस महिला का दोष क्या था? आखिर क्यों मुसलमानों की भीड़ ने ही इस मुस्लिम महिला की पिटाई कर दी उसे जान से मारना चाहते थे?
जयपुर में कुछ लोगों को पता लगा कि एक मुस्लिम महिला ने अपने घर के बाहर कमल का फूल और बीजेपी का झंडा लगाया हुआ है, जिससे खफा हुए लोग उसके घर पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे। किसी दरिंदे की तरह कुछ उन्मादी लोगों की जमात महिला के घर में जबरन घुसती है और उसे पीटना शुरू कर देती है। इससे पहले की वो महिला कुछ समझ पाती कि उन्मादी लोगों में से कुछ लोग उसे महिला के बाल खींचते हैं और उसे घसीटकर सड़क पर ले जाते हैं। इस बीच मौके पर पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश करती है, लेकिन कई बार परिस्थितियां इस कदर विषम हो जाती है कि पुलिस इन उन्मादी लोगों पर काबू पाने में असफल रहती है। ध्यान दें कि यह शर्मनाक कृत्य कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान से सामने आया है।
अब आप सोच लीजिए कि इन विशेष समुदाय के लोगों में संविधान के प्रति कितना सम्मान है महिलाओं के प्रति कितना सम्मान है?