साउथ अफ्रीका में BRICS सुमित हो रहा है जिसमें हिस्सा लेने प्रधानमंत्री मोदी जी भी गए हुए हैं इसी दौरान उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो ब्रिक्स के मंच पर पहुंचते हैं और फर्श पर रखा तिरंगा उठाकर अपने जेब में डाल लेते हैं, उन्हें देखकर साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति जी ने भी अपने देश का झंडा उठा लिया..ये वीडियो देखकर लोग जमकर मोदी जी को प्रशंसा कर रहे है ।
देखने में तो यह बात बहुत छोटी है लेकिन इस बात से व्यक्ति का व्यक्तित्व उसकी सोच उसका ध्वज के प्रति सम्मान नजर आता है।
वास्तव में अवशर था BRICS के ग्रुप फोटो सेशन का। इसमें सभी देशों के राष्ट्राध्यक्षों को मंच पर खड़े होकर तस्वीरें क्लिक करवानी थी। इस दौरान उन देशों के झंडे मंच पर नीचे रखे गए थे। जिस देश का झंडा जहाँ रखा हुआ था, वहाँ पर उस देश के नेता को खड़ा होना था।
इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा मंच पर पहुँचे। जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमीन पर तिरंगा रखे हुए देखा, उन्होंने तुरंत आगे बढ़ कर उसे उठाया। उन्होंने भारत के राष्ट्रीय ध्वज को उठा कर अपने पॉकेट में रख लिया। उन्हें देख कर दक्षिण अफ़्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने भी अपने देश का झंडा नीचे से उठा लिया। फिर नीचे से एक कर्मचारी मंच पर पहुँचा, जिसे दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति ने अपने देश का झंडा दे दिया।