राजस्थान जो को रेप में मामले में नंबर 1 पर आता है अब वहां से दिल दहला देने वाली एक और घटना सामने आई, लेकिन ये राजस्थान है तो इसपर ज्यादा ना हंगामा होगा और ना ही किसीको अधिक दुख या परेशानी कुछ होने वाली है। राजस्थान I N D I A का राज्य है...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी थाना क्षेत्र के नरसिंहपुरा गाँव का है। मृतक लड़की बुधवार सुबह अपनी माँ के साथ बकरियाँ चराने गई थी। दोपहर में माँ बकरी लेकर घर वापस आ गई। लेकिन लड़की घर नहीं पहुँची। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब लड़की घर नहीं पहुँची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। गाँव के खेतों से लेकर आसपास के रिश्तेदारों तक के घर तलाशने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया।
दैनिक भास्कर ने मृतक नाबालिग लड़की के भाई के हवाले से कहा है, “रात करीब 10 बजे गाँव के बाहर कालबेलियों के डेरे के पास कोयला की एक भट्टी जलती दिखाई दी। बारिश के दिनों में भट्टी नहीं जलाई जाती है। ऐसे में लोगों को शक हुआ। भट्टी के पास जाकर देखने पर वहाँ लड़की के जूते दिखाई दिए। साथ ही भट्टी में लड़की के हाथ में पहना हुआ चाँदी का कड़ा और हड्डी के टुकड़े मिले। इसके बाद ग्रामीणों कालबेलियों को पकड़कर उनसे पूछताछ की। इस पर तीन लोगों ने गैंगरेप कर भट्टी में जलाने की बात कही।”
इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 4 थानों की पुलिस व अन्य अधिकारी मौके पर पहुँच गए। रात में ही फोरेंसिक टीम बुलाकर जाँच कराई गई।
इस घटना को लेकर राजस्थान बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने ट्वीट कर कहा है, “शाहपुरा, भीलवाड़ा में हैवानियत की हदें पार कर देने वाली हृदय विदारक घटना हुई है। नाबालिग लड़की से गैंगरेप कर आरोपितों ने उसे कोयले की भट्टी में जला दिया। प्रशासन की नाकामी देखिए पुलिस से कोई सहयोग नहीं मिला। परिजनों द्वारा स्वयं जाँच कर मृत बच्ची को ढूँढ़ा
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, “लानत है प्रदेश कॉन्ग्रेस सरकार पर जो महिला अपराध पर दूसरे राज्यों को कोसते हैं। लेकिन अपने राज्यों के अपराध पर बिल्कुल नियंत्रण नहीं। विपक्ष द्वारा बार-बार चेताने पर भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को कोई फर्क नहीं पड़ता, वो अपनी घोषणाओं में व्यस्त है।”