वीडियो 👇 3 अलग अलग हिंदू कार्यवाहियां, जो पूरे देश को कुछ संदेश देती है। अब उससे आप क्या समझते हैं वो आपकी सोचने - समझने की क्षमता पर निर्भर करता है
ये सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कार्यवाही है या अपनी, अपनी माताओं बहनों , अपने समाज , धर्म तथा अपनी पीढ़ियों की सुरक्षा की चिंता
उपरोक्त कार्यवाहियों के बाद कुछ लोगों ने इसे सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की चाल बताकर हिंदुओं पर कार्यवाही भी करवा दी है। अब समाज इससे कुछ सीखता और समझता है या नहीं ये तो समय ही बताएगा।
वैसे सामाजिक सौहार्द की चिंता भी हिंदुओं की प्रतिक्रिया के बाद हुई मेवात में हुए उस सुनियोजित आतंकी हमले पर यही लोग उन कट्टरपंथी आतंकियों का साथ दे रहे थे जिन्हें आज इन पोस्टरों में संप्रदाय सौहार्द बिगड़ता नजर आ रहा है।
आपको बता दें पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने हरियाणा सरकार द्वारा दंगाइयों पर की जा रही कार्यवाही पर भी रोक लगा दी है। वैसे मणिपुर के समय सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा था सबको पता होगा
कहीं तो कोर्ट कठोर कार्यवाही के लिए सरकार को बाध्य करता है तो कहीं कार्यवाही पर रोक लगा देता है गजब न्याय प्रणाली है मेरे देश की 🙏
जय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम🚩
ReplyDeleteकेवल हिंदुओं के लिए किये गए कार्यों को सदैव गलत ठहराया जाता रहा है, इसमें कोई शक नहीं है। वास्तविकता को समझ कर सही निर्णय लेना चाहिए, जिससे हिंसा एवं बलत्कार जैसी घटानाओ को बढ़ावा न मिले।
ReplyDelete🙏
ReplyDeleteजय श्री🙏 राम
ReplyDeleteजिसने अपना मजहब निभाया उनके पास 57 देश है,
ReplyDeleteऔर जिन्होंने भाईचारा निभाया वह आज अपने ही देश में अपना अस्तित्व ढूंढ़ रहे हैं
Jai shree Ram 🙏
ReplyDeleteजय श्री राम.
ReplyDeleteજય શ્રી રામ
ReplyDelete