15 अगस्त को मध्य प्रदेश के इंदौर में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. यह यात्रा लालबाग से मुंगेलीपुरा और नसीम बाजार से होते हुए राज मोहल्ला जाने के लिए निकाली जा रही थी लेकिन मुंगेरीपुरा में पथराव शुरू हो गया. इतना ही नहीं कैला माता मंदिर के सामने बाल निकेतन स्कूल के पास तीन बाइक सवारों ने पेट्रोल बम भी फेंका.
यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें 3 बदमाश नजर आ रहे हैं. जब यात्रा गली से आगे आई तो बदामशों ने हमला कर दिया. पेट्रोल बम के हमले की वजह से डीजे वाहन में आग लग गई. यात्रा में शामिल लोगों ने जैसे-तैसे आग पर काबू पाया. फिलहाल पूरे इलाके में शांति का माहौल है. वहीं पुलिस की पैट्रोलिंग भी लगातार जारी है.
हरियाणा में भी करनाल से तिरंगा यात्रा को बाधित करने की खबर आ रही है, लोगों का आरोप है की सुनियोजित ढंग से पत्थरबाजी की गई और वीडियो में तो ये भी कहा जा रहा है को तिरंगा भी फाड़ा गया 👇 इमेज पर क्लिक कर वीडियो देखें
एक वीडियो और वायरल हो रहा है जहां मुश्किल बुजुर्ग स्कूल की तिरंगा यात्रा रोकना चाह रहे हैं