इससे बड़े दुर्भाग्य और शर्म की बात भारत की जनता, भारत की सरकार , भारत के कानून और प्रशासन के लिए और क्या हो सकती है कि भारत के मानचित्र के साथ ऐसा घृणित कारनामा किया जाए?
यह पोस्ट भारत के सबसे अधिक शिक्षित राज्य केरल का बताया जा रहा है। इस पोस्टर को देखने के बाद तो यही लगता है की ज्यादा शिक्षित होना भी देश के लिए खतरनाक। ऐसी शिक्षा से तो अच्छा है कि हम अनपढ़ गवार ही रहे जो कम से कम अपने देश अपनी भारत माता का ऐसा अपमान तो नहीं करेंगे..
SFI ऐसे राष्ट्र विरोधी अनेकों करना में समय-समय पर करता रहता है... हाल ही में केरल के पलक्कड़ कॉलेज में एसएफआई के द्वारा भारत को अपमानित करने के प्रयास के साथ पोस्टर लगाया गया था, जिसमे राष्ट्र प्रेम के विरुद्ध आज उगली गई थी
इतना ही नहीं देश के कानून और प्रशासन को ठेंगा दिखाते हुए खुलेआम पोस्ट में लिखा था की बंदूक लो और आरएसएस को मार दो... यानी आरएसएस वालों की हत्या का खुलेआम ऐलान कर रहे हैं।
ऐसे लोगों पर प्रशासन को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से कठोर कार्यवाही करें ताकि इस प्रकार की मानसिकता और अधिक नापन पर और हमारा देश सुरक्षित रह सके। यदि इस मानसिकता को रोक न गया तो यह विनाशकारी मानसिकता यह राष्ट्र विरोधी मानसिकता भीतर से हमारे देश को जलाकर नष्ट कर देगी
Unko goli se udana must hain
ReplyDelete