सुना है कांग्रेस के नेता कमलनाथ जिनका नाम 1984 सिख दंगों में भी सुमार है , जो वर्तमान में MP के कांग्रेसी CM कैंडिडेट हैं उन्होंने "हिंदू राष्ट्र भारत" को लेकर बयान दिया है जिससे उनकी हिंदूवादी प्रशंसा कर रहे हैं और उन्हीं की पार्टी से जुड़े लोग विरोध कर रहे हैं।
लेकिन परदे के पीछे की कहानी समझना अत्यंत आवस्यक है हिंदुओं, कहीं किसी बहाव में बहकर बर्बाद मत हो जाना
हिंदुओं को थोड़ा अधीरता छोड़ने और भावनाओं में बहना छोड़ने की जरूरत है, है बातों के पीछे के गहरे अर्थ को समझने की जरूरत है।
बता दें कि छिंदवाड़ा में कथा करते हुए बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण ने शास्त्री कहा था कि जो भारत में रहता है, वह हर व्यक्ति सनातनी है और जो राम को मानता है तो वह भी सनातनी है। उनके इसी बयान पर मीडिया ने सवाल पूछा था कि क्या आप हिंदू राष्ट्र वाली बात से सहमत हैं?
इसी सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि देश पहले से हिंदू राष्ट्र है। देश में 82 फीसदी हिंदू हैं। हिंदू राष्ट्र बनाने की माँग ही बेईमानी है। उन्होंने कहा कि पहले से यह बात स्थापित है, दुनिया में सबसे ज्यादा हिंदू भारत में। साथ ही पूछा कि क्या ये कहने वाली बात है?
इन सब नोटांकियों से सावधान रहें हिंदू अन्यथा हिंदू राष्ट्र तो नहीं पर इस्लामिक स्टेट जरूर बना बैठोगे
जय श्री राधे कृष्णा हिंदू राष्ट्र की जय हो
ReplyDeleteजय श्री राम🙏
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र
ReplyDeleteજય શ્રી રામ 🚩
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDelete🙏🙏🙏
ReplyDeleteजय सनातन धर्म संस्कृति की 🚩🚩
ReplyDeleteहर हर महादेव 🔱
जय श्रीराम!
जय श्रीराम
ReplyDeleteJai shree Ram 🙏
ReplyDeleteहर हर महादेव जय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDeleteजय श्री राम
ReplyDelete