AAP के संजय सिंह के बाद अब TMC के डेरेक भी हुए पूरे सत्र के लिए सस्पेंड। राज्यसभा सभापति और भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी पर चीखने के बाद डेरेक पर मंगलवार (8 अगस्त 23) को यह कार्रवाई की गई।
मणिपुर के अपने एजेंडे को चलाने के चक्कर में ये लोग अपनी मर्यादा भूल जाते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं को सदन शर्मशार हो जाए। वास्तव में इन लोगों को केवल और केवल अपना एजेंडा चलाना है, इसलिए बस मणिपुर पर ही अटके हैं, ये लोग मेवात पर कुछ नहीं बोलते, इन्हें कोई फरक नहीं पड़ता की मेवात में कैसे इस्लामिक कट्टरपंथियों ने हिंदुओं को प्रताड़ित किया, इनपर पत्थर फेंके , गोलियां चलाई, कइयों को मार दिया, कई वाहन फूंक दिए।
विवाद एक प्वाइंट ऑफ ऑर्डर को लेकर हुआ। मणिपुर पर चर्चा की मांग को लेकर ब्रायन सदन में हंगामा कर रहे थे। जब सभापति ने पूछा कि आपका पॉइंट ऑफ ऑर्डर क्या है तो उनकी वाज तेज होती चली गई। वे मणिपुर पर तुरंत चर्चा चाहते थे। उनके इस रवैए पर सभापति ने नाराजगी जताई। बावजूद वे चीखते रहे।
इसके बाद पीयूष गोयल ने उनके खिलाफ निलंबन का प्रस्ताव पेश किया। पीयूष गोयल ने कहा, “सदन की कार्यवाही में लगातार खलल डालने, सभापति की बात न मानने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने के लिए मैं डेरेक ओ ब्रायन के खिलाफ बाकी सत्र के लिए निलंबन का प्रस्ताव पेश करता हूँ। इसे आसन ने मंजूर कर लिया।” इसके बाद सभापति धनखड़ ने कहा कि डेरेक ओ ब्रायन को सदन से बाहर जाने का निर्देश दिया जाता है और इस सत्र के लिए निलंबित किया जाता है।
बता दें कि सदन के अंदर डेरेक ओ ब्रायन पहले भी कई बार चीखते हुए नजर आ चुके हैं। कुछ दिनों पहले भी वे प्रधानमंत्री के बयान की माँग करते हुए सदन में चीखने लगे थे। उस समय भी सभापति ने उन्हें डाँट लगाई थी। इससे पहले मौजूदा मॉनसून सत्र से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को निलंबित किया गया था।