अनेकों अनेक मौलानाओं के किस्से आ चुके हैं जो चीख चीखके बता रहे हैं को बचाओ अपनी बच्चियों को इन मौलानाओं से जो पढ़ाने के नाम पर अपनी गंदी मानसिकता का परिचय देते हुए बच्चियों का शोषण करते हैं। ना जाने कितनी मुश्लिम बच्चियों की जिंदगी तो ये ऐसे ही खराब कर देते हैं फिर दुनिया से परदा रखने का ज्ञान देते हैं, जबकि सबसे ज्यादा सुरक्षित तो इन्हीं से है..
मामला उत्तरप्रदेश के कानपुर का है जहां एक हैवान 2 नाबालिक बहनों को ट्यूशन पढ़ाने के नाम पर उनके घर जाता था और फिर उन्हें अश्लील वीडियो अपने मोबाइल पर दिखाकर उनसे छेड़छाड़ करता। आपको जानकर आश्चर्य होगा को ये मौलाना उनको 4 वर्षों से "पढ़ा" रहा था।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र का है। यहाँ मौलाना आमिर 4-5 साल से दो बहनों को उनके घर जाकर ट्यूशन दे रहा था। इस दौरान वह अपने मोबाइल पर लड़कियों को अश्लील वीडियो दिखाता। इसके बाद जैसा वीडियो में दिखाई देता, वैसा ही करने के लिए कहता। साथ ही लड़कियों से छेड़छाड़ करता। किसी से बताने पर मारने की धमकी देता। डरी-सहमी लड़कियों ने कई दिन तक यह बात छिपाई रखी। अपने माता-पिता को भी इस बारे में कुछ नहीं बताया।
लेकिन जब मौलाना आमिर की हरकतें बढ़ने लगी तो पीड़ित लड़कियों में से बड़ी बहन ने परिजनों को आपबीती सुना दी। इसके बाद परिजनों ने स्थानीय चमनगंज थाने में मौलाना आमिर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। साथ ही मौलाना आमिर को गिरफ्तार कर लिया
।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ट्यूशन टीचर मौलाना आमिर खुद 5वीं तक पढ़ा हुआ है। ऐसे में सवाल यह भी है कि वह बच्चों को कैसे पढ़ाता रहा होगा? इस मामले में थाना प्रभारी नवाब अहमद ने आरोपित की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि मौलाना आमिर के खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी। आरोपित को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में भी अपील की जाएगी। वहीं, ज्वाइंट कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी का कहना है कि आरोपित का मोबाइल जब्त कर जाँच की जा रही है।