जी हां यह कमाल किया है भारत के डीआरडीओ ने❗
यूपीए के समय भारत बुलेट प्रूफ जैकेट का इंपोर्ट कर रहा था। लेकिन मोदी जी के आने के बाद भारत बुलेट प्रूफ जैकेट न सिर्फ अपने देश में बनाने लगा बल्कि इसका कई देशों में एक्सपोर्ट भी कर रहा है। सनद रहे कि 360 डिग्री प्रोटेक्शन देने वाली पूर्णतया सफल बुलेट प्रूफ जैकेट बनाने वाले देशों में अमेरिका, यूके, और जर्मनी के बाद भारत चौथा देश है जो इस तरह की जैकेट बनाने में पूर्णतया सफल हुआ है।
लेकिन जो बुलेट प्रूफ जैकेट भारत बना रहा था उसका वजन लगभग 25 किलो था लेकिन अब डीआरडीओ के वैज्ञानिकों ने एक नई बुलेट प्रूफ जैकेट का आविष्कार किया है जिसका वजन केवल 9 किलो होगा।
इस बुलेट प्रूफ जैकेट की हर तरह से टेस्टिंग की जा चुकी है जो की पूरी तरह से सफल है।
यानी की पहले से लगभग ढाई गुना कम वजन की यह जैकेट न सिर्फ भारतीय जवानों की आतंकवादियों से जान बचाएगी बल्कि दुनिया भर की डिफेंस पर्सनल की इसको खरीदने के लिए इस पर पैनी नजर भी रहेगी।
भारत को इस जैकेट को एक्सपोर्ट करने से जो फॉरेन एक्सचेंज की प्राप्ति होगी वह अलग।
दुनिया को कर रहा है हलकान,
मेरा देश महान ❗