BREAKING ⚡⚡
एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय नौसेना के लिए एक महत्वपूर्ण क्षमता वृद्धि में, केंद्र सरकार ने 20,000 करोड़ रुपये के पांच बेड़े समर्थन जहाजों (एफएसएस) की खरीद के लिए मंजूरी दे दी है।
ये जहाज नौसेना के युद्धपोतों को ईंधन, भोजन और गोला-बारूद जैसी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति करके समुद्र में उनकी पुनःपूर्ति में मदद करेंगे।
इन पांच एफएसएस का निर्माण विशाखापत्तनम स्थित राज्य संचालित हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड (एचएसएल) द्वारा किया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा-करीब 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट को क्लियरेंस दी गई है. देश के प्राइवेट सेक्टर से जुड़ी छोटी और बड़ी कंपनियों के साथ मिलकर इन पांचों शिप का निर्माण हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्र सरकार ने बुधवार को हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान इस प्रोजेक्ट को अंतिम मंजूरी दे दी. परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 20,000 करोड़ रुपये है।
बता दें कि FSS प्रोजेक्ट को अप्रूवल लगभग नौ वर्षों बाद मिला है. शुरुआत में यह प्रोजेक्ट साल 2014 में प्रपोज किया गया था. लेकिन किसी न किसी कारणवश यह लटका रहा. लंबे इंतजार के बाद अब इसे क्लियरेंस मिला है.
इस प्रोजेक्ट के क्लियर होने के साथ ही हजारों की संख्या में नए रोजगार भी सृजित होंगे. इसके अलावा इस क्षेत्र से जुड़ी हुए उद्योगों को भी बल मिलेगा. इनमें से हर शिप का भार लगभग 4500 टन होगा और ये करीब आठ साल में बनकर तैयार होंगे.