हमारा कथित सभ्य समाज कितना सभ्य है और आने वाले समय में कितना सभ्य रहने वाला है ये तो इस कारनामे से पता चल ही जाएगा। यदि ऐसी ही सब चीजों के साथ भविष्य में भारत विकसित भारत बनेगा तो संभवतः एक पिछड़ा हुवा भारत ही अच्छा है जहां लोगों में ऐसी हैवानियत नहीं थी।
खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से जहां एक 16 वर्ष के भाई ने अपनी हो 8 वर्ष की बहन का बलात्कार करने का प्रयास किया और असफल होने पर उसे मार डाला .. लेकिन क्या वाकई अपराधी ये लड़का है??? 👇
लगातार समाज में अश्लीलता बढ़ती जा रही है यहां तक फिल्मों और धारावाहिकों अथवा ओटीटी के माध्यम से सेक्स आदि को बिल्कुल साधारण सा बना देने का प्रयास हो रहा है लेकिन इसके अनेकों दुष्परिणाम सामने आ रहे जिसे हर कोई इग्नोर कर रहा है परंतु इसके दूरगामी परिणाम अत्यंत ही भयानक होंगे जिसका एक छोटा सा उदाहरण है यह खबर। कुछ लोग तो पोर्न आदि को बैन करने के विरुद्ध भी बोलते हैं क्योंकि उनका मानना है कि यह सब चीज बैन नहीं होनी चाहिए बल्कि खुलेआम सब देख सकें और खुलकर व्यभिचार करें ऐसा होना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला बुलंदशहर जिले के स्याना कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहाँ 16 अगस्त की रात 8 साल की मासूम अपने चचेरे भाई के साथ सोई हुई थी। 17 अगस्त की सुबह वह ताऊ के बिस्तर पर मिली थी। उसका शरीर ठंडा पड़ चुका था। ऐसे में ताऊ ने बच्ची के पिता को इसकी जानकारी दी। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस को बच्ची के शव पर नाखून और चोट के निशान मिले थे। इसलिए उसका पोस्टर्माटम के लिए भेजा गया।
इसके बाद ताऊ को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। पुलिस से पूछताछ में ताऊ ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि लड़की अपने चचेरे भाई के साथ हो रही थी। उसे नहीं पता कि वह उनके बिस्तर में कैसे आई। इसके बाद पुलिस ने मृतक बच्ची के चचेरे भाई को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। इस पर उसने बताया कि रात में सोने से पहले पॉर्न फिल्म देखी। इसी दौरान उसकी चचेरी बहन उसके पास सोने के लिए आ गई।
इसके बाद वह उसे पास के खाली पड़े प्लाट में ले गया। जहाँ दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर बहन से विरोध करते हुए पापा से शिकायत करने की बात कही। इससे गुस्सा होकर खुद को बचाने के लिए बच्ची का गला एवं मुँह दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद किसी को शक न हो, इसलिए उसने शव उठाकर ताऊ के बिस्तर में रख दिया।