#SupremeCourt #AjeetBhartiRoast
आखिर कैसे हो लोगों को भारत की न्यायपालिका पर भरोसा? न्याय पालिका , न्याय व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए जिसपे सभी देशवासियों को भरोसा हो, और यदि कोई प्रश्न उठाए तो उसे उत्तर देकर संतुष्ट किया जाए, लेकिन पहले भी जब अजीत जी ने प्रश्न उठाए तो उत्तर देने की बजाए उन पर ही कार्यवाही की गई जो पूर्णत अनुचित थी।
अब तो जनता देख ही रही है की कैसे देश का कानून काम कर रहा है, न्याय व्यवस्था कैसे न्याय कर रही है। बेचारे कई तो जिंदगी गंवा देते हैं न्याय के चक्कर में तो कोई 1 ही दिन में 3 सुनवाई लेकर जमानत पा लेते हैं