"Everything in love and war" ये अंग्रेजी सभ्यता।
इश्क और जंग में सब जायज है - ये मुगलिया संभ्यता
प्रेम में मर्यादा और युद्ध में नियम ये हिंदू सभ्यता
उपरोक्त सभी सभ्यताएं एक नहीं हो सकती क्योंकि ना तो हमारी सनातन सभ्यता में पहचान छुपाकर या झूठ बोलकर प्रेम किया जाता है और ना ही धोखा देकर महिलाओं को मोहरा बनाकर या अनीति पूर्वक युद्ध किया जाता है बल्कि हमारी सभ्यता में प्रेम तो समर्पण का नाम है और युद्ध अंतिम विकल्प जो धर्म की स्थापना के लिए किया जाता है ना कि दूसरों को लूटने दूसरों की बहन बेटियों पर गंदी नजर डालने उन्हें अपना गुलाम बनाने और अपनी सभ्यता दूसरों पर तलवार के दम पर थोपने के लिए।
अपनी सभ्यता को समझो उसे आत्मसात करो और दूसरी सभ्यताओं को समझकर यदि उनमें अवगुण है तो उनसे दूरी बनाओ। वीडियो और संदेश आपको अच्छा लगा तो इसे अधिक से अधिक शेयर करें।
हरे कृष्णा
🙏🏼🕉️🚩💐
ReplyDelete👌🏼👌🏼✔️✔️