लेकिन अभिभावक विचार करें कि यह तो छोटी सी घटना है यदि इस प्रकार की घटनाएं जो कि लगातार स्कूलों से सामने आ रही है यह बढ़ती रही तो कितनी बड़ी चिंता का विषय बन सकता है हमारे बच्चों के भविष्य को लेकर यह एक बड़ा प्रश्न चिन्ह है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला जमशेदपुर के मानगो स्थित सिंबोसिस पब्लिक स्कूल का है। यहाँ शुक्रवार को हाफ डे के बाद एक हिन्दू छात्रा रोते हुए अपने घर पहुँची। छात्रा ने अपने पिता को बताया कि उसकी मुस्लिम सहेली ने जबरन मुँह दबा कर उसे पराठे में भरा माँस खिलाया है। इस घटना की जानकारी होने के बाद पहले पीड़िता के परिवार वाले थाने गए और बाद में स्कूल पहुँचे। स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि वहाँ माँस और जंकफ़ूड लाने की अनुमति नहीं है। साथ ही कार्रवाई के तौर पर आरोपित छात्रा का नाम स्कूल से काट दिया।
वहीं पीड़िता की माँ ने बताया कि स्कूल में पढ़ने लायक माहौल न होने के चलते वो भी अपनी बेटी का नाम किसी और स्कूल में लिखवाने जा रही हैं। सभी के लिए स्कूल में परेशानी बताते हुए लड़की की माँ ने बाकी हिन्दुओं से अपील की है कि वो अपनी बच्चों का नाम सिंबोसिस पब्लिक स्कूल में न लिखवाएँ। पीड़िता के अभिभावकों का आरोप है कि उनकी बच्ची से पहले भी कई अन्य छात्रों के साथ ऐसी घटना हो चुकी है लेकिन वो इसे किसी को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।