बंगाल में जोरदार लोकतंत्र है, ममता दीदी लोकतंत्र की अच्छी पेशकश कर रही हैं और हर तरफ शांति का माहौल है। Video 👇📽️
👇 न्यूज पेपर की रिपोर्ट के अनुशार बंगाल के हाल ही में हुए पंचायत चुनाओँ में लगभग 55 लोगों को बंगाल में मृत्यु का उपहार दिया गया, और ये शायद इतनी अच्छी बात है की किसी को लोकतंत्र को याद नहीं आई, किसीको नहीं लगा की लोकतंत्र खतरे में है। माननीय स्वतः संज्ञान लेने वाले सुप्रीम कोर्ट ने भी संभवतः कोई टिप्पणी नहीं की। लेकिन लोगों को विश्वास है की यदि राष्ट्रपति शासन लगाया गया तो पक्का माननीय सुप्रीम कोर्ट उसे हटवा देंगे जैसे उत्तराखंड में हटवा दिया था
इसे ही तो कहते हैं .."सरकार किसकी भी हो सिस्टम हमारा होगा"
बंगाल में बांग्लादेशी और रोहिंग्या बसाए जा रहे हैं जिसका दुष्परिणाम तो दिख ही रहा है लेकिन भविष्य में क्या हो सकता है वो तो सोचकर भी आत्मा सिहर उठती हैं
ईश्वर बंगाल और बंगाल वासियों को रक्षा करे बस यही कामना है कर सकते हैं
मुमताज बानो 😡
ReplyDelete