एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता पाया गया, जिसके साथ लिखा है "इसको देख कर लग रहा है कि क्या यह दुल्हन है या बार डांसर है"
इसपर लोग अपने अपने मातानुशार प्रतिक्रिया दे रहे हैं, आप भी वीडियो देखकर कॉमेंट में अपने विचार प्रस्तुत कर सकते हैं
लोगों का मानना है की विवाह जैसे पवित्र संस्कार को कुछ आधुनिक, पढ़े लिखे हिंदुओं ने इतना विकृत कर दिया है की उसमें संस्कार जैसा कुछ रहा ही नहीं और इस वीडियो को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
लाज, शर्म गया सब बेची जा चुकी है, शादियों में आजकल संस्कार कम और दिखावा ज्यादा होता है, अनेकों रश्मों को दिखावटी बनाने के लिए पूरी तरह विकृत किया जा चुका है। विवाह संस्कार की दिव्यता नष्ट हो चुकी है। और यही कारण है की अब विवाह आदि 7 जन्मों के तो छोड़िए एक जन्म भी चल जाएं ये बड़ी बात हैं
हिंदुओं को थोड़ा समझदार बनना चाहिए अपने संस्कारों में आ रही विकृतियों को रोकना चाहिए अन्यथा दूसरे हमें खत्म करें ना करें हम खुद अपने आप को भस्म कर लेंगे।
बिल्कुल गलत है विवाह में ऐसा करना
ReplyDeleteविनाशकालीन विपरीत बुद्धी 😡😡🤦🏻♂️🤦🏻♂️
ReplyDeleteविनाशकाले विपरीत बुद्धि
ReplyDeleteहिन्दू स्वयं अपना पतन कर रहे हैं। विशेष कर नव युवक युवतियां
ReplyDeleteऐसा लगता है ये पूर्व मे होटलो मे नाचगान करती थी,बेशरम है
ReplyDeleteसंस्कारहीनता के कारण उचित अनुचित का ज्ञान न होना
ReplyDeleteऐसे ही पढ़े लिखे लोग हिंदू संस्कृति के हत्यारे हैं ऐसे लोगों को जड़ से ही मिटा देना चाहिए ़़़़भारत में रहने का अधिकार छीन लेना चाहिए....
ReplyDeleteYe ek Dancer hai not bride
ReplyDelete