"एकता का दुर्ग इतना सुरक्षित होता है कि इसमे रहने वाला कभी दुखी नही होता"•••
आपने कभी अंगीठी में जलते हुए कोयले को देखा है ?सभी कोयले एक साथ मिलकर कितने तेजस्वी हो जाते हैं•••
परन्तु आपने कभी सोचा है •••
जो कोयले अंगीठी में इतने तेजस्वी है ,अगर उसमे से एक कोयले को निकालकर बाहर रख दिया जाए ,तो उस कोयले का क्या ह्श्र होगा ? जी हाँ अकेला पडने पर वह राख हो जाएगा।
इंसान के साथ भी कुछ ऐसा ही है।
जब तक व्यक्ति समुदाय मे या संगठन मे रहता है तभी तक उसका महत्व है तभी तक उसका अस्तित्व है। समुदाय या संगठन से बाहर होने पर आप महत्वहीन हो जाते हो ,आपका पतन निश्चित है, संगठन से बडी कोई शक्ति नही होती है। संगठन की शक्ति से ही राष्ट्र ओर हम सुरक्षित रह सकते है। तभी राष्ट्र का विकास संभव है।राष्ट्र का विकास यानि हमारा विकास
इसलिए सभी सनातनी यदि वाकई अपना, अपने परिवार का, देश का और विश्व का कल्याण चाहते हैं तो एकजुट हों और संगठित होकर स्वहित को छोड़ विश्व कल्याण के लिए ,धर्म और राष्ट्रद्रोही ताकतों का विरोध करें उनका बहिष्कार करें और उनका प्रतिकार करने की क्षमता का निर्माण कर ऐसी राक्षसी शक्तियों को खत्म करने पर जोर दें।
विश्वकल्याण को इच्छा वाले सभी सनातनी अपने आस पास कार्यरत सनातनी संगठन से जुड़े और जुड़कर अन्य सभी को जागरूक करें ताकि सत्य और धर्म को मजबूती प्राप्त हो, और यदि आप ग्राउंड वर्किंग में असमर्थ हैं या ग्राउंड के साथ सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं तो प्रशासक समिति से जुड़कर हमारी हिंदुत्व जागरण की इस मुहिम में हमारे सहयोगी बने। जुड़ने हेतु क्लिक करें👇
प्रशासक समिति®️✊🚩 (एकात्मिता सोशल वेलफेयर सोसाइटी)
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔴विशेष सूचना : अगर कोई साथी श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए "गीता प्रेस गोरखपुर की श्रीमद्भागवत गीता" पुस्तक चाहता है तो हमसे संपर्क करें जो साथी पैसे देने में असमर्थ हैं लेकिन संकल्पित होकर गीता पढ़ने के इच्छुक हैं तो गीता जी की पुस्तक प्रशासक समिति की तरफ से बिल्कुल मुफ्त आपके घर पर पहुंचाई जाएगी बस आपको उसे पढ़ने का संकल्प लेना होगा)
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
#जयमाँभारती 🙏🙏