अजगर ने किंग कोबरा का दम घोंट दिया जबकि किंग कोबरा ने उसे काट लिया। दोनों सांप मर गए, एक दम घुटने से और दूसरा जहर से।
और इसी तरह लोग एक दूसरे को नष्ट कर रहे हैं। मित्रताएँ ख़त्म होती जा रही, रिश्ते ख़त्म हो रहे और परिवार ख़ुद को ख़त्म कर रहा हैं, क्योंकि एक हमेशा दूसरे से बेहतर बनना चाहता है।
कुछ लोग अपने पुरखों की जायदाद बेच के श्रेष्ठता(#जो_कि_भ्रम_है_उसका) के अहंकार से लोगों को "गला घोंट" देते हैं, जबकि अन्य लोग गपशप, ईर्ष्या और धोखे से जहर घोलते हैं, जब तक कि वे एक-दूसरे को नष्ट नहीं कर देते।
गुजारिश है कि जीवन में हमेशा प्यार मोहब्बत भाईचारा, करुणा, निष्ठा और ईमानदारी को चुनें, जब तक इनके विपरीत पक्षो से काम चल जाये।
इस फोटो से हमें सीख मिलती है कि हम इंसान हैं इंसान ही रहें, सांप ना बनें
अभी भी समय है अपने आस पास आस्तीन के सांपो को खोजे ... वरना एक दिन सब वीरान हो जायेगा 🙏