इस वीडियो को देखने के बाद कहीं आप इन लड़कियों को दोषी करार तो नहीं दे रहे हैं ऐसा कीजिएगा भी मत क्योंकि बच्चे गलतियां तभी करते हैं जब उन्हें उचित मार्गदर्शन नहीं मिलता। यदि माता-पिता बच्चों को बचपन से ही सही संस्कार दें धर्म का ज्ञान दें तो आप उन्हें कहीं भी भेज दीजिए वह अपने धर्म के अनुसार ही आचरण करेंगे लेकिन यदि आप उन्हें धर्म ज्ञान और संस्कार से वंचित रखते हो तो वह जहां जाएंगे उस वातावरण के अनुसार जो उन्हें अच्छा लगेगा वह करेंगे।
अब जो हिंदू बच्चों की स्थिति है वही है कि उन्हें घरों में उनके माता-पिता को भी धर्म ज्ञान या संस्कार नहीं देते वह केवल इन्हें पैदा करके अच्छी-अच्छी कान्वेंट स्कूलों में या किसी अन्य स्कूल में पढ़ाने को ही अपनी पूरी जिम्मेदारी समझते हैं। वह सोचते हैं कि हमारा बच्चा पढ़ लिखकर कोई अच्छी नौकरी करके नौकर बन जाएगा या कोई बिजनेस करके सेटल हो जाएगा लेकिन उसका जन्म एक मानव के रूप में हुआ जिसमें धर्म ज्ञान और संस्कार ना हो तो वह एक पशु के समान केवल जीवन जीता है और मर जाता है, इसलिए बच्चों को धर्म ज्ञान और संस्कार देकर उन्हें मानव बनाना हमारी सबसे पहली जिम्मेदारी होती है जो हिंदू समाज पूरी नहीं कर रहा।
केवल नशाखोरी ही नहीं बल्कि हिंदू बच्चों का ही सबसे अधिक धर्मांतरण होता है, हिंदू बच्चियों के साथ लव जिहाद होता है या जो भी षड्यंत्र हिंदुओं के साथ होते हैं उनका मुख्य कारण ही धर्म ज्ञान और संस्कार का अभाव होता है। यदि सभी हिंदुओं को अपने धर्म का भली-भांति ज्ञान हो, उनमें उचित संस्कार हो, अपनी परंपराओं और रीति-रिवाजों का भान हो तो उन्हें कोई भी किसी प्रकार से ब्रेनवाश करके अपना शिकार नहीं बना पाएगा।
इसलिए सभी हिंदुओं से निवेदन है कि पढ़ाई लिखाई खूब करो लेकिन सबसे पहले धर्म ज्ञान और संस्कार की महत्ता को समझे और उन्हें खुद भी प्राप्त करें तथा अपने बच्चों को भी उन से सुशोभित करें।
बच्चों को बचपन से ही कुछ और नहीं तो कम से कम श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने की आदत अवश्य डालें यदि हमारे बच्चे इसे एक ग्रंथ को पढ़ लेते हैं और अपने जीवन में आत्मसात कर लेते हैं तो उनका जीवन भी सफल होगा और जीवन के अंतिम और सबसे महत्वपूर्ण लक्ष्य मोक्ष प्राप्ति से भी उन्हें कोई नहीं रोक पाएगा
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
📢👉प्रशासक समिति द्वारा तैयार किए गए शुद्ध, सात्विक और स्वदेशी प्रोडक्ट देखने और मंगाने हेतु क्लिक करें
हमारी ये पहल आपको कैसी लगी कमेंट में अवस्य बताएं। और यदि ये पहल आपको अच्छी लगी तो हमारा सहयोग कर इस पहल को सफल बनाएं। (हिंदू राष्ट्र भारत के महायज्ञ में छोटिसी आहुति..)
🔴विशेष सूचना : अगर कोई साथी श्रीमद्भागवत गीता पढ़ने के लिए "गीता प्रेस गोरखपुर की श्रीमद्भागवत गीता" पुस्तक चाहता है तो हमसे संपर्क करें जो साथी पैसे देने में असमर्थ हैं लेकिन संकल्पित होकर गीता पढ़ने के इच्छुक हैं तो गीता जी की पुस्तक प्रशासक समिति की तरफ से बिल्कुल मुफ्त आपके घर पर पहुंचाई जाएगी बस आपको उसे पढ़ने का संकल्प लेना होगा)
🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸
जय श्री राम जय हिंदू राष्ट्र
ReplyDelete☹️✔️
ReplyDelete