ये वीडियो एक पुरानी फिल्म का जरूरी है लेकिन देखकर विचार करने योग्य है...
इस वीडियो में जो बातें कही गई है वो धरातल पर नजर आती है और यह केवल भारत की नहीं पूरे विश्व की कहानी है अगर सत्ता चाहिए तो सरकार को बदनाम कर सत्ता से हटाना तो होगा ही, फिर हमारे देश में तो सत्ता के लिए #Emergency #आपातकाल लगाने का भी घिलौना इतिहास रहा है।
जनता को यदि अपने और अपने देश के उज्जवल भविष्य की चाहत है तो पूरी तरह सजग और सावधान रहना होगा। चुनाव के पहले होने वाले सर यंत्रों से भी सावधान रहना है और चुनाव में किसे चुना है यह भी बड़ी सावधानी से निर्णय लेना होगा तथा चुनाव के बाद भी जिसे हमने चुना है वह क्या कर रहा है यह भी बड़ी सावधानी से तथा सजगता से हमें देखना होगा तथा समझना होगा।
वैसे आने को अलग-अलग प्रकार के प्रोपेगेंडा शुरू हो चुके हैं और देश में ही नहीं विश्व भर में प्रोपेगेंडा धारियों के काम चालू है। कोई हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए जातिवाद का जहर घोल रहा है तो कोई ब्राह्मण महासभा के नाम से गलत प्रकार की पोस्ट को वायरल कर रहा है कोई राष्ट्रपति जी को जगन्नाथ मंदिर के गर्भ गृह में नहीं जाने दिया ऐसी सीट कवर फैलाकर हिंदुओं और हिंदुओं के तीर्थ स्थलों को बदनाम कर स्वर्ण और दलितों को लड़ाने का प्रयास कर रहा है।
![]() |
पूरी खबर पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें 👆 |
![]() |
पूरी खबर पढ़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें 👆 |
देखिए कैसे विदेशों में भी इनके काम चालू है