जेहादियों के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उन्हें पता है को देश का कानून उनका कुछ बिगाड़ नहीं सकता, इसलिए देशभर में जेहादी अपना लव जेहाद का काम पूरे धड़ल्ले से कर रहे हैं। कानून की निष्क्रियता भी ऐसे मामलों के बढ़ने का एक महत्वपूर्ण कारण है।
मामला उदयपुर के अंबामाता थाना क्षेत्र का है जहां पीड़िता हिंदू बेटी ने पुलिस को बताया की वो और मोहम्मद आसिफ भुट्टो दोस्त थे (यहीं गलती कर दी) लेकिन जब उसने दोस्ती खत्म करनी चाही तो आसिफ पीड़ित पर निकाह और धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा और तो और कई बार आसिफ ने लड़की से मारपीट भी की। लड़की ने बताया कि उसने पहले भी आसिफ के खिलाफ शिकायत की थी जिसके कारण वह जेल गया था लेकिन जमानत पर बाहर आने के बाद उसने फिर लड़की को परेशान करना शुरू कर दिया। (क्या कानून दोषी नहीं ऐसे अपराधी को जमानत दे देता है)
पीड़िता ने ये भी कहा की आसिफ के साथ उसका अब्बा और उसका भाई भी गुनेहगार है वो भी आसिफ के साथ इस मामले में शामिल हैं। आसिफ का अब्बा भी लड़की को कहता की जैसा आसिफ बोलता है वैसा करो। हालांकि पीड़िता ने धर्मांतरण करना स्वीकार नहीं किया इसलिए आसिफ ने 31 मई 2023 को उसे जान से मारने की धमकी देते। पीड़िता ने बताया कि आसिफ ने उसे धमकी दी कि वह उसे टुकड़े-टुकड़े करके उसकी मां को दे देगा। लेकिन पीड़िता नहीं धमकी उसे ना डर कर हिम्मत दिखाई समझदारी दिखाई और थाने जाकर इस जिहादी की शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
आसिफ को जब पुलिस 1 जून को कोर्ट लेकर पहुंची तो उसे देखते ही वकीलों ने नारेबाजी की और आक्रोशित भीड़ ने आसिफ की पिटाई भी कर दी।