Amritsar Golden Temple: Operation Blue star की 39 वी बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान समर्थकों द्वारा भिंडरेवाला (Bhindrewala)के पोस्टर और तलवारों के साथ खालिस्तान समर्थन में नारे लगाए गए। श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख कौम को श्री अकाल तख्त की अगुवाई में एकजुट होने को कहा।
AAM आदमी पार्टी की सरकार पंजाब को नई बुलंदियों पर ले जा रही है।👇video लिंक पर क्लिक करें👇
ऐसा लगता है देश में सारी देशविरोधी ताकतें इकट्ठे हो रही हैं, सारे देशविरोधी तत्व रिचार्ज किए जा रहे हैं ताकि देश में अस्थिरता पैदा की जा सके और देश को आगे बढ़ने से रोका जा सके। विदेशी ताकतें और देश में बैठे देशद्रोही ताकतें मिलकर देश के विरुद्ध अलग अलग प्रकार से #Toolkit चला रही हैं ताकि देश अस्थिर हो और मोदी को हटाया जा सके तथा देश को आगे बढ़ने से रोका जा सके।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सिख कौम को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी कौम और धार्मिक संस्थाएँ इस समय विभाजित हैं। इन्हें श्री अकाल तख्त की अगुवाई में इकट्ठा करना समय की जरूरत है।” वह बोले कि एकता के लिए जरूरी है कि सिख संगठनों एवं अकाली दलों को मतभेद दूर करने होंगे।
ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने बिखरी हुई शक्ति को एकजुट करके सरकार के खिलाफ संघर्ष शुरू करने की घोषणा की और बोले कि सरकारों से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। सिखों को राजनीतिक तथा आर्थिक तौर से मजबूत होते हुए खुद ही इंसाफ के लिए संघर्ष करना होगा।
इस दौरान सिखों को भड़काते हुए ये भी कहा गया कि सरकार ने जो सिखों को घाव दिए हैं वो कभी भुलाए नहीं जा सकते। ये घाव गहरे हैं और कभी नहीं भरेंगे। सरकारों से उम्मीद ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हमारी शक्ति कम है लेकिन हमारी शक्ति बिखरी हुई है। 1984 के बाद हम यहाँ और झुकते हैं और चले जाते हैं। लेकिन अब मतभेदों को दूर करने की जरूरत है।
फरक तो पड़ता है भाई "गलत लोगों को सत्ता में बिठाने का" फरक तो पड़ता है।