नेपाल के पास बिजली जरूरत से ज्यादा है और वह उसे बेचना चाहता है यदा-कदा नेपाल को मदद करने के इरादे से भारत उससे बिजली खरीदता रहता है उधर बंगला देश में बिजली की कमी है उसे भी भारत का अदानी ग्रुप बिजली की आपूर्ति करता रहता है।
अब नेपाल चाहता है कि नेपाल भारत की जमीन को ट्रांसमिशन लाइंस को बिछाने के लिए इस्तेमाल करते हुए बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई कर सके।
यानि नेपाल और बांग्लादेश दोनों को इस समय भारत की जरूरत है तो ऐसे समय भारत को इन दोनों देशों के सामने यह शर्त रखनी चाहिए कि चिकन नेक वाले रास्ते को दोनों देश अपनी थोड़ी थोड़ी जगह भारत को देकर 35 किलोमीटर वाला गलियारा कम से कम 150 किलोमीटर वाला गलियारा बनाने में मदद करें।
यह कोई बहुत बड़ी डिमांड नहीं है। वैसे भी अगर यह दोनों देश नहीं मानते तो भारत की सेना दोनों देशों पर आक्रमण करके मात्र 1 सप्ताह में इससे चार गुनी जमीन हासिल कर सकती है।
लेकिन अगर यह काम शांति से लिखा पढ़ी द्वारा हो जाए तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है❓
दोस्तों आपका क्या ख्याल है इस बारे में ❓