MIB_india (मिनिस्ट्री ऑफ इनफॉर्मेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग )ने Adipurush के डायलॉग राइटर #ManojMuntashirShukla को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव IFFI, GOA में कमिटी मेंबर के लिए नॉमिनेट किया, जिसका बाद लोगों ने जमकर फटकार लगाई है
@MIB_India ऐसे लोग #ManojMuntashirShukla होंगे स्टीयरिंग कमिटी में? जिन्हें लोगों की धार्मिक भावनाओं की समझ नहीं, जो महान इतिहास को छिछोरा बना रहे हैं उन्हें स्टीयरिंग कमिटी में रखा जाएगा? आखिर क्या करना चाहते हो?
वैसे ही CBFC (सेंसर बोर्ड) में ऐसे लोग भरे हैं जिन्हें कुछ समझ नहीं आता, कुछ भी पास कर देते हैं। गाली गलोच, अश्लीलता से तो इन्होंने समाज को दूषित कर ही दिया , हिंदू धर्म पर आधारित फिल्मों को भी सस्ते नशे में पास कर देते हैं, अब और क्या करना चाहते हैं?
मनोज मुंतशिर ने ‘आदिपुरुष’ के डायलॉग लिखे हैं और इसके लिए उनकी आलोचना हो रही है। ऐसे में उन्हें ये जिम्मेदारी दी जाना लोगों को पसंद नहीं आ रही है। सोशल मीडिया पर इस खबर के बाद तरह-तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं।
जिनपर लोगों को धार्मिक भावनाएं आहत करने आस्था के साथ खिलवाड़ करने उनकी श्रद्धा का व्यापार करने उनके आराध्य प्रभु श्री राम हनुमान सभी का चरित्र बिगाड़ने और महाकाव्य रामायण को विकृत करने की घटिया कोशिश के लिए कार्यवाही होनी चाहिए उन्हें इस प्रकार सम्मानित करके आखिर MIB चाहता क्या है? ऐसे लोगों को सम्मानित करके हिंदुओं की आस्था पर और ज्यादा आघात किया जा रहा है!
हम सरकार और प्रशासन से निवेदन करेंगे ऐसे लोगों पर तुरंत कार्यवाही करें और इन्हें प्रोत्साहित करने का काम बिल्कुल ना करें।
इस प्रकार के व्यक्ति सिर्फ अपना एजेंडा चलाना चाहते हैं इसके सिवाय उनको कुछ नहीं आता है चाहे एक बड़े तबके को कितना ही संघर्ष क्यों ना करना पड़े अपने धर्म अपने इतिहास से छेड़छाड़ रोकने के लिए परंतु यह लोग अपने आका खुश करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं वाह रे सेकुलरिज्म भांड क्या सनातनी यों की कोई भावनाएं आहत नहीं होती है यह प्रश्नवाचक चिन्ह है
ReplyDelete