इंस्टाग्राम ओर रील्स बर्बादी की पहली सीढ़ी है जहां से बहनों की बर्बादी का दौर शुरू होता है। ये एक छोटासा उदाहरण देखिए, जेहादियों के कॉमेंट जो लाल रंग में मार्क किए गए हैं वो पढ़िए और सोचिए कि क्या आप चाहते हैं की ऐसा कुछ आपकी बहन बेटी के लिए लिखा जाय और फिर ऐसा कुछ हो भी जाए?
वैसे तो आप नहीं चाहेंगे कि कोई ऐसा आपकी बहन या बेटी के लिए भी लिखें या उसके साथ ऐसा कुछ करें लेकिन वास्तविकता यह है कि यह सब लिखे जाने और ऐसा कुछ करने की जिम्मेदार खुद आप ही है जो अपनी बेटियों को इंस्टाग्राम पर इस प्रकार की रील डालने के लिए या तो प्रोत्साहित करते हैं या फिर रोकते नहीं है!
आखिर ये कैसी धुनकी है हिंदू बहन बेटियों की जो अपने अंगो का प्रदर्शन करती हैं अपने अश्लील और भद्दे नाच गाना को दुनिया को दिखाती है केवल कुछ लाइक्स, शेयर और फॉलोइंग के लिए 🤦🏻♀️
लेकिन इन लड़कियों से बड़े दोषी इनके वह माता-पिता है जिन्होंने बच्चे पैदा तो कर दी लेकिन उनका सही पालन पोषण नहीं किया उन्हें ना उचित धर्म ज्ञान दिया ना किसी प्रकार के संस्कार दिए और जब बच्चे इंस्टाग्राम पर ऐसे वीडियो बनाकर भटक रहे होते हैं तब भी उन्हें नहीं रोका जिसका दुष्परिणाम आज पूरे समाज को भुगतना पड़ता है और जो जागरुक हिंदू हैं उन्हें इन बेटियों की होती दुर्गति देखकर बहुत ज्यादा दुख होता है।
सभी माता-पिता से निवेदन है कि वह अपने कर्तव्य का बोध करें वह समझे कि आखिर एक माता-पिता होते क्या है उनकी जिम्मेदारी क्या होती है केवल मौज मस्ती में बच्चे पैदा कर देना फिर महंगे महंगे स्कूलों में भेजना उन्हें मोबाइल हाथ में दे देना यह माता-पिता की असली जिम्मेदारी कतई नहीं है, और जो माता-पिता इन्हीं कामों को अपनी जिम्मेदारी समझते हैं उनकी बेटियां इन जिहादियों की आसान शिकार होती है और बनती भी है। चाहे वह पैसे वाली हो या गरीब हों, वह नाबालिक हो या बालिक हो, वह स्वर्ण हो या दलित हो, वह भारत के किसी भी क्षेत्र में हों या भारत के बाहर ही क्यों ना हो!
सावधान रहें , सतर्क रहें और अपने परिवार की इज्जत आबरू के लिए सशक्त बने 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ईश्वर हिंदू बच्चियों और माता पिता को सद्बुद्धि दे क्योंकि समाज में व्याप्त राक्षसों को रोका नहीं जा सकता, कारण आज कोई राम कृष्ण नहीं हैं और हमारे देश का कानून तो अंधा है ही...